होम /न्यूज /मनोरंजन /23 साल बाद शिल्पा शिरोडकर का छलका दर्द, बोलीं- फराह खान ने फेमस गाने से किया बाहर, मुझे मोटी...

23 साल बाद शिल्पा शिरोडकर का छलका दर्द, बोलीं- फराह खान ने फेमस गाने से किया बाहर, मुझे मोटी...

23 साल बाद शिल्पा शिरोडकर का छलका दर्द

23 साल बाद शिल्पा शिरोडकर का छलका दर्द

90 के दशक में बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘किशन कन्हैया’ (Kishan Kanhaiyya) से पॉपुलर हुईं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने 80-90 दशक तक खूब नाम कमाया. हालांकि हिट होने के बाद वह बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं. अब सालों बाद अदाकारा ने बॉलीवुड से दूर रहने और अपने फिल्मी सफर को लेकर कई चौंकाने वाला खुलासा किया है. शिल्पा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि बढ़े वजन की वजह से उन्होंने खूब रिजेक्शन झेला.इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 90 के दशक में भी लोग उन्हें ‘मोटी’ कह कर उनका खूब मजाक बनाते थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिरोडकर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं. वह साउथ के फेम एक्टर महेश बाबू की साली साहिबा भी हैं. शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.इसके बाद उन्होंने फिल्म किशन कन्हैया सहित गोपी किशन, बेवफ़ा सनम, रघुवीर और आंखें में भी देखा गया. भले ही फिल्म इंडस्ट्री में वह अपनी बहन नम्रता की तरह ज्यादा फेमस नहीं हुईं लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद थी.

करियर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
शिल्पा शिरोडकर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में अपने बॉलीवुड करियर से जुड़ी कई चौंकाने वाले खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, अदाकारा ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैयां छैयां’ मलाइका अरोड़ा से पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन फराह खान ने उन्हें रिजेक्ट कर मलाइका को साइन किया.

‘छैयां छैयां’ गाने से हुईं रिजेक्ट
शिल्पा शिरोडकर ने आगे ‘छैयां छैयां’ गाने से रिजेक्ट होने के बारे में डिटेल्स से बताते हुए कहा, ‘ऐसा कौन होगा जो चाहेगा कि उसके हाथ से ‘छैयां छैयां’ गाना निकले वो भी जिसमें शाहरुख खान हो. लेकिन जब फराह खान इस गाने के साथ आईं तो उन्होंने पहले बताया कि वो मुझे इस गाने में लेना चाह रही थीं, लेकिन अब नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह मोटी हैं. इसलिए उन्होंने मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया है.

लोग बुलाते थे मोटी
शिल्पा शिरोडकर आगे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनका मोटापा करियर में रोड़ा बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मुझे यह तो याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी, उसकी वजह से मेरी सक्सेस या फिर मुझे मिले प्यार का पैमाना तय हुआ. नब्बे के दशक में इन चीजों के कोई मायने नहीं थे. हम एक समय पर एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे. कई शिफ्ट में काम करते थे. हालांकि उन दिनों भी लोग मुझे ‘मोटी’ बुलाते थे. अभी तो पता नहीं भगवान जाने कि क्या बुलाते’.

Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment news.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें