‘मेजर’ (Major 2022) इस साल की सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 26/11 के हमलों (26/11 Attack) के दौरान दर्जनों लोगों को बचाने के दौरान शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म अपने रिलीज के करीब है और अब इसकी टीम जबरदस्त प्रमोशन में जुट चुकी है. हाल ही में मेजर के लीड स्टार और मेकर्स ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ एक स्पेशल मीटिंग की. इसकी जानकारी भी खुद अदिवी सेष (Adivi Sesh) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.
अभिनेता अदिवि सेष (Adivi Sesh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे निर्देशक शशि किरण टिक्का (Sashi Kiran Tikka) और राजराथ सिंह के साथ दिख रहे हैं. दोनों ने 1 मई को दिल्ली में रक्षा मंत्री से मुलाकात की, जिसमें उन्हें फिल्म टीम ने मेजर का ट्रेलर दिखाया और आर्मी के नेशनल हीरो (National hero of india) की कहानी पर चर्चा की. राजनाथ सिंह ने इस दौरान फिल्म के नारे का अनावरण (unveiled of major Slogan) किया. तिरंगे के फॉन्ट में ‘जान दूंगा देश नहीं’ शब्द एक प्योर वाइट कैनवास के खिलाफ सेट किया गया है. ये शब्द ही वह मौलिक दर्शन है जिसके द्वारा मेजर संदीप रहते थे. ये श्लोगल उनकी आत्मा को हाइलाइट करता है, जिस भावना से उन्होंने दुनिया को देखा था. उनके लिए देश हमेशा पहले रहा और बाद में परिवार.
View this post on Instagram
रक्षामंत्री ने की मेजर की टीम के प्रयासों की सराहना
बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने उनके प्रयासों के लिए टीम की सराहना की. राजनाथ सिंह ने भारत के एक बहादुर नायक की कहानी पेश करने के लिए निर्देशक शशि किरण टिक्का और आदिवासी शेष को भी बधाई दी. निर्माता जल्द ही रक्षा मंत्री और उनके परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे. शहीद उन्नीकृष्णन पर आधारित मेजर 3जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
देशभक्ति की अलख जगाएगी मेजर
फिल्म में अदिवि के अपोजिट में सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) हैं जो अभिनेता और एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी हैं. मेजर को 100 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसकी कहानी लोगों में देशभक्ति की अलख जगाने वाली होगी. मेजर को अभिनेता महेश बाबू ने सोनी पिक्चर के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन तले प्रोड्यूस किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Defense Minister Rajnath Singh, Major, Rajnath Singh, South indian actor