फोटो: Instagram
मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) जल्द ही ‘भ्रामम’ (Bhramam) में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. आज ही उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा अपना लुक इंस्टाग्राम पर जारी किया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. मुकंदन अपने इस लुक में बेहद अग्रेसिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- शिशे में जो शख्स दिख रहा है वही आपका एक मात्र कंप्टीशन है.
लोगों का कहना है कि फिल्म भ्रामम, आयुष्मान खुराना की हिंदी फिल्म ‘अंधाधुन’ (Andhadhun) का मलयालम रीमेक है मगर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. कल ही भ्रमम फिल्म के लीड हीरो प्रथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने भी अपने लुक को इंस्टाग्राम पर जारी किया था. उन्होंने एक काला चश्मा पहन रखा है. बढ़ी दाढ़ी और काली शर्ट में उनके इस लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया है और सभी उनके इस लुक की तुलना अंधाधुन के आयुष्मान खुराना (Aayushmann Khurrana) से ही कर रहे हैं. वहीं लोगों का अंदाजा है कि मानव विज (Manav Vij) ने फिल्म में जो किरदार निभाया था वही किरदार उन्नी प्ले करेंगे.
प्रथ्वीराज सुकुमारन और उन्नी मुकुंदन के अलावा एक्ट्रेस ममता मोहनदास (Mamata Mohandas) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाएंगी. अगर फिल्म अंधाधुन की ही रीमेक है तो ममता और राशि, तब्बू और राधिका आप्टे का किरदार निभाएंगी. आपको बता दें कि भ्रामम को रवि चंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 27 जनवरी से शुरू हुई है. फिल्म की शूटिंग एर्नाकुलम के फोर्ट कोच्ची में की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andhadhun, Malayalam film, Prithviraj Sukumaran, Raashi Khanna