(फाइल फोटो- गौरांग दोषी)
अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हाल ही में आई फिल्म 'स्त्री' में मौजूद अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने फिल्म निर्माता गौरांग को मानहानि नोटिस भेजा है. गौरांग ने इस संबंध में खुद के बचाव में निर्दोष साबित होने की कथित तौर पर खबरें फैलाई थीं. जिस वजह से फ्लोरा ने ये नोटिस भेजा है. फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर आरोप लगाया था कि 2007 में गौरांग ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनका जबड़ा भी तोड़ दिया था.
फ्लोरा के अनुसार उस वक्त वे उनके साथ रिलेशनशिप में थीं. फ्लोरा ने इस मामले में ये भी बताया बताया था कि गौरांग ने फिल्म में काम न करने देने की धमकी भी दी थी.
#Metoo : टूटे जबड़े के साथ इस अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर, सलमान के साथ कर चुकी है काम
हाल ही में फ्लोरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रोड्यूसर गौरांग दोषी पर उनके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक चोटिल तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये मैं हूं, और दिन है वैलेंटाइन्स डे,साल 2007...जब मशहूर प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने मुझे बुरी तरह पीटा था.
(ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना की सफाई- 'कल जो सच था वो आज भी सच है')
अपनी उस पोस्ट में फ्लोरा ने ये भी दावा किया है कि वो और गौरांग रिलेशनशिप में थे. फ्लोरा ने बताया कि गौरांग ने इसके बावजूद उन्हें बुरी तरह पीटा था. उन्होंने लिखा कि एक फ्रैक्चर जबड़े की तकलीफ के साथ मैं वहां से निकल आई, मुझे आवाज़ उठानी थी लेकिन वो काफी पावरफुल था. उसने मुझे न सिर्फ करियर खत्म करने बल्कि जान से मार देनी की धमकी तक दे डाली थी.
आलोक नाथ ने मेरा बलात्कार किया!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 2017 Bollywood films, Bollywood, Man beaten, Me Too, Relationship, Sexual Abuse