स्वरा भास्कर (PTI)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कहना है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था. इस बात को समझने में उन्हें 6-8 साल लग गए. स्वरा ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि वर्किंग प्लेस में उनके साथ वो घटना हुई. ऐसा करने वाला डायरेक्टर काफी जाना-माना भी है.
आखिर करणी सेना ने क्यों लिया कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' को आड़े हाथ? जानिए पूरा विवाद...
उन्होंने कहा, 'मुझे यह महसूस करने में 6-8 साल लग गए. जब मैंने किसी और को इस इस तरह के खराब अनुभव के बारे में एक पैनल में बात करते हुए सुना, तब जाकर मुझे इसका अहसास हुआ. मुझे समझ आया कि तब मेरे साथ जो हुआ था, वो सेक्सुअल हैरेसमेंट था.'
एक्ट्रेस का कहना है कि लड़कियों को सेक्सुअल हैरेसमेंट वाले बर्ताव को पहचानने की शिक्षा नहीं दी जाती है. जबकि ऐसा होना चाहिए.
OMG! Sridevi Bungalow विवाद पर Priya Prakash Varrier का करारा जवाब, कह दी ये बात...
बता दें कि स्वरा भास्तक प्राइव एचडी पर हार्वे वाइन्स्टाइन के जीवन पर आयोजित एक पैनल चर्चा में बोल रही थीं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा, आनंद पटवर्धन भी इस चर्चा में शामिल थे. (PTI)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Me Too, Sexual Abuse, Swara Bhaskar