Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu Exclusive Interview: इजरायल के ईलाट में आयोजित समारोह में भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम कर लिया, जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है. हरनाज की जीत के साथ ही 21 सालों बाद देश की झोली में यह खुशी का मौका आया है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज अपने नाम किया था. फाइनल राउंड में हरनाज ने साउथ अफ्रीका की लालेना स्वेन और पराग्वे की नादिया फेरिया को हराकर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया. इजरायल से News18 से बातचीत में हरनाज ने मिस यूनिवर्स बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है.
सवाल: क्या मेरी बात मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से हो रही है?
जवाब: सलाम नमस्ते. बिल्कुल आपकी बात हरनाज़ कौर संधू Miss यूनिवर्स 2021 से हो रही है, जो इंडिया से है और जिसने भारत को रिप्रेजेंट किया है. इतने सालों के बाद मौका मिला है इंडिया को मिस यूनिवर्स का क्रॉउन डालने का, और आप उससे ही बात कर रहे हैं.
सवाल: 21 साल बाद आपने यह खिताब जीता है देश के लिए, उस पल को कैसे याद करती हैं जब इंडिया का नाम लिया गया?
जवाब: पिछले साल एडलिन ने बहुत अच्छा रिप्रेजेंटेशन दिया था भारत को, वो टॉप 5 तक आई थी. और वह बहुत सालों के बात हुआ था. इस बार मुझ पर प्रेशर बहुत था. मुझे सब यही कह रहे थे कि मुझे टॉप फाइव से भी आगे जाना है, और भारत को और अच्छा रिप्रेजेंटेशन देना है. जब टॉप टू में मेरा नाम घोषित हुआ, मैं हाथ पकड़ कर खड़ी थी. मेरे मन में बस यह चल रहा था कि मैं इतने करीब आ चुकी हूं, अब बस क्राउन मिल जाए.
उम्मीद है की इंडिया को मैंने बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया है, क्योंकि मैं इंडिया को वादा करके आई हूं कि मैं आपका नाज़ बनूंगी. तो मैं वह नाज़ बनना चाहती हूं, वो क्राउन पहनकर. मैं भगवान को उस वक्त याद कर रही थी, जब उन्होंने इंडिया का नाम बोला तो उस वीडियो में साफ नजर आता है कि मेरी आंखों से मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. मेरे मन में वही बात चल रही थी कि 21 साल बाद, वो मौका फाइनली आ गया है.
सवाल: इस जीत का श्रेय आप किसको देती हैं?
जवाब: निजी तौर पर, मेरी मां मेरे साथ हमेशा रही हैं, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं. मैं उन सब लोगों को क्रेडिट देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है. उन सब लोगों को जिन्होंने मुझे ऑनलाइन मैसेज करके, कमेंट करके, मेरे लिए दुआएं की है और मुझे हमेशा कॉन्फिडेंट फील कराया है. यह क्राउन उन सबके लिए डेडीकटेड है.
View this post on Instagram
सवाल: आपका संबंध पंजाब से है, आपके दोस्त, आपका परिवार आपको किस तरह बधाई दे रहे है?
जवाब: मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं घर जाने के लिए. मैं अपनी मां को तब से नहीं मिली जब से मैं जीती हूं Ms Diva इंडिया का खिताब. मैं सबसे पहले आप जाकर अपनी मां को गले लगाना चाहती हूं और मैं भांगड़ा करना चाहती हूं. और मैं सबसे पहले Golden Temple जाना चाहती हूं. क्योंकि मैंने मन्नत मांगी थी कि मैं यह क्राउन लेकर आऊंगी. मैं यह क्रॉउन गोल्डन टेम्पल लेकर जाऊंगी और माथा टेकुंगी.
सवाल: पंजाब से आपका सफर शुरू हुआ था, वह सफर कितना मुश्किल था, क्या कभी आपने सोचा था कि आप मिस यूनिवर्स बन पाएंगी?
जवाब: पंजाब का जो इतिहास है वह बहुत ही मुश्किल रहा है, गुरुओं की यह धरती है. वह जो पावर होती है ना, कि आप कुछ भी हासिल कर सकते कुछ भी, वो शुरू से ही रही है, और हिंदुस्तानी है ही दिल के इतने सच्चे और कॉन्फिडेंट कि कोई कुछ भी हमारा नहीं बिगाड़ सकता. वह ताकत हमेशा मुझे मेरे देश से मिली है. जब भी मैंने देश का तिरंगा देखा तो मुझे पता था कि मैं करके दिखाऊंगी. क्योंकि मेरे साथ पूरा भारत है. थैंक यू.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harnaaz sandhu, Miss Universe