लाखों फैंस पर राज करने वाले टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं
नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ (Nisha Aur Uske Cousins) से घर-घर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वैभव राघव (Vaibhav Raghave) के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर एक बार फिर से कैंसर से जूझ रहा है. उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है. इससे जब उन्हें कैंसर हुए था तब उन्होंने रिकवर कर लिया था हालांकि इस बार वह बीमारी के साथ साथ तंगहाली का भी सामना कर रहे हैं. कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे आपके प्यारे विभु राघवे चौथे स्टेज के कैंसर से काफी परेशान हैं. स्थिति ये है कि अब इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में टीवी इंडस्टी के लोगों ने अपने दोस्त के बचाने के सामने आ चुके हैं. सितारे अपने सोशल पोस्ट के जरिए अपने-अपने फैंस से मदद करने की गुहार लगाई है.
आपको बता दें वैभव को लोग प्यार से विभु भी कहते हैं. वह टीवी इंडस्ट्री में विभु नाम से फेमस हैं. वह टीवी दुनिया के बेहद हैंडसम एक्टर में गिने जाते हैं, लेकिन कैंसर की वजह से उनका चेहरा और लुक दोनों ही बदल गया है.
मदद के लिए आगे आए सितारे
वैभव राघव की मदद के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) और टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Shirwaikar Malik), करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) सामने आए हैं. इन सभी ने विभु संग फोटो शेयर कर फैंस से मदद की अपील किया है और उनके बीमारी -तंगहाली के बारे में भी बताया है.
View this post on Instagram
मोहसिन खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विभु संग फोटो शेयर कर लिखा है, “हाय, दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त, अपने भाई वैभव कुमार सिंह राघवे (हमारा विभु) के लिए पैसे जुटा रहा हूं. वह चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे. उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. विभु ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. आज मैं आप सभी से उनके परिवार, उनके दोस्तों और उनके शुभचिंतकों के रूप में उनके साथ खड़े होने का आग्रह करता हूं, ” मोहसिन ने वैभव राघव के इंस्टाग्राम पेज को टैग करते हुए लिखा.
मोहित-अदिति ने भी की अपील
मोहसिन के अलावा मोहित मलिक और उनकी वाइफ एक्ट्रेस अदिति मलिक ने विभू के लिए पोस्ट शेयर किया है.
कपल ने बताया है कि हम अपने दोस्त वैभव कुमार सिंह राघवे के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Mohsin Khan
Top Engineering Colleges : किस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट ? क्या है वर्ल्ड रैंकिंग ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़