होम /न्यूज /मनोरंजन /कैंसर की वजह से जिंदगी और मौत से लड़ रहा है एक्टर, पाई-पाई को हुआ मोहताज, दोस्त की हालत देख परेशान हुए सितारे

कैंसर की वजह से जिंदगी और मौत से लड़ रहा है एक्टर, पाई-पाई को हुआ मोहताज, दोस्त की हालत देख परेशान हुए सितारे

लाखों फैंस पर राज करने वाले टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं

लाखों फैंस पर राज करने वाले टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं

Vaibhav Raghave Cancer: कई टीवी शो में अपनी शानदार एक्टिंग और मनमोहक मुस्कान से लाखों फैंस पर राज करने वाले टीवी एक्टर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ (Nisha Aur Uske Cousins) से घर-घर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वैभव राघव (Vaibhav Raghave) के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर एक बार फिर से कैंसर से जूझ रहा है. उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है. इससे जब उन्हें कैंसर हुए था तब उन्होंने रिकवर कर लिया था हालांकि इस बार वह बीमारी के साथ साथ तंगहाली का भी सामना कर रहे हैं. कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे आपके प्यारे विभु राघवे चौथे स्टेज के कैंसर से काफी परेशान हैं. स्थिति ये है कि अब इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में टीवी इंडस्टी के लोगों ने अपने दोस्त के बचाने के सामने आ चुके हैं. सितारे अपने सोशल पोस्ट के जरिए अपने-अपने फैंस से मदद करने की गुहार लगाई है.

आपको बता दें वैभव को लोग प्यार से विभु भी कहते हैं. वह टीवी इंडस्ट्री में विभु नाम से फेमस हैं. वह टीवी दुनिया के बेहद हैंडसम एक्टर में गिने जाते हैं, लेकिन कैंसर की वजह से उनका चेहरा और लुक दोनों ही बदल गया है.

मदद के लिए आगे आए सितारे
वैभव राघव की मदद के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) और टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Shirwaikar Malik), करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) सामने आए हैं. इन सभी ने विभु संग फोटो शेयर कर फैंस से मदद की अपील किया है और उनके बीमारी -तंगहाली के बारे में भी बताया है.

मोहसिन खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विभु संग फोटो शेयर कर लिखा है, “हाय, दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त, अपने भाई वैभव कुमार सिंह राघवे (हमारा विभु) के लिए पैसे जुटा रहा हूं. वह चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे. उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. विभु ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. आज मैं आप सभी से उनके परिवार, उनके दोस्तों और उनके शुभचिंतकों के रूप में उनके साथ खड़े होने का आग्रह करता हूं, ” मोहसिन ने वैभव राघव के इंस्टाग्राम पेज को टैग करते हुए लिखा.

फोटो साभार- मोहसिन खान इंस्टाग्राम

मोहित-अदिति ने भी की अपील
मोहसिन के अलावा मोहित मलिक और उनकी वाइफ एक्ट्रेस अदिति मलिक ने विभू के लिए पोस्ट शेयर किया है.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @additemalik

कपल ने बताया है कि हम अपने दोस्त वैभव कुमार सिंह राघवे के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Mohsin Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें