मुमताज और धर्मेंद्र 50 साल बाद किसी मंच पर एक साथ दिखे
नई दिल्ली, ‘इंडियन आइडल 13’ ( Indian Idol 13) का लेटेस्ट प्रोमो शो के चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. आने वाले इस शो में बॉलीवुड के चेहते स्टार्स मुमताज (Mumtaz) और धर्मेंद्र (Dharmendra) पहली बार किसी शो में एक साथ देखें जाएंगे. इस जोड़ी को दर्शक करीब 50 साल बाद एक साथ देखेंगे.
जारी हुए लेटेस्ट प्रोमो मुमताज और धर्मेंद्र एक साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मुमताज पहली बार टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी. ऐसे में शो के चाहने वालों का एक्साइटमेंट हाई है. आपको बता दें कि इस शो को हमेशा की तरह आदित्य नारायण होस्ट रहे हैं, जबकि हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी इस नए सीजन को जज कर रहे हैं.
वीडियो में शानदार दिखी जोड़ी
चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में, मुमताज को झिलमिलाती सुनहरी ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है जबकि धर्मेंद्र फॉर्मल ग्रे सूट में नजर आ रहे हैं. दोनों को देख शो के जज और ऑडियंस काफी खुश हैं. वीडियो क्लिप में आदित्य दोनों का बेहद शानदार तरीके से परिचय करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मुमताज अपने आइकोनिक गाने पर किया डांस
मेकर्स द्वारा साझा किए गए एक अन्य प्रोमो में आप मुमताज को आशा भोसले द्वारा गाए गए ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर थिरकते हुए देख सकते हैं. वह मंच कर काफी खूबसूरत और शानदार डांस करती हुए प्यारी लग रही हैं.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र और मुमताज के कुछ खास बातें
मुमताज ने 11 साल की छोटी उम्र में 1958 की फिल्म सोने की चिड़िया से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया और वे एक लोकप्रिय ऑनस्क्रीन जोड़ी थीं. 13 साल के ब्रेक के बाद, वह 1990 में आंधिया के साथ पर्दे पर वापस आईं, लेकिन उसके बाद एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र की बात करें तो वो अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं. वह जल्द ही करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे.
.
Tags: Dharmendra, Indian idol, Mumtaz mahal, Tv actresses