होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: टीवी पर पहली बार धर्मेंद्र संग दिखेंगी दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज, 50 साल बाद बनी जोड़ी, देख बोलीं- 'कोई शहरी बाबू'

VIDEO: टीवी पर पहली बार धर्मेंद्र संग दिखेंगी दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज, 50 साल बाद बनी जोड़ी, देख बोलीं- 'कोई शहरी बाबू'

मुमताज और धर्मेंद्र 50 साल बाद किसी मंच पर एक साथ दिखे

मुमताज और धर्मेंद्र 50 साल बाद किसी मंच पर एक साथ दिखे

Mumtaz and Dharmendra In Indian Idol 13: सोनी टीवी का सिगिंग शो 'इंडियन आइडल 13' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. आन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली, ‘इंडियन आइडल 13’ ( Indian Idol 13) का लेटेस्ट प्रोमो शो के चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. आने वाले इस शो में बॉलीवुड के चेहते स्टार्स मुमताज (Mumtaz) और धर्मेंद्र (Dharmendra) पहली बार किसी शो में एक साथ देखें जाएंगे. इस जोड़ी को दर्शक करीब 50 साल बाद एक साथ देखेंगे.

जारी हुए लेटेस्ट प्रोमो मुमताज और धर्मेंद्र एक साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मुमताज पहली बार टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी. ऐसे में शो के चाहने वालों का एक्साइटमेंट हाई है. आपको बता दें कि इस शो को हमेशा की तरह आदित्य नारायण होस्ट रहे हैं, जबकि हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी इस नए सीजन को जज कर रहे हैं.

वीडियो में शानदार दिखी जोड़ी
चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में, मुमताज को झिलमिलाती सुनहरी ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है जबकि धर्मेंद्र फॉर्मल ग्रे सूट में नजर आ रहे हैं. दोनों को देख शो के जज और ऑडियंस काफी खुश हैं. वीडियो क्लिप में आदित्य दोनों का बेहद शानदार तरीके से परिचय करवाते हुए नजर आ रहे हैं.


मुमताज अपने आइकोनिक गाने पर किया डांस
मेकर्स द्वारा साझा किए गए एक अन्य प्रोमो में आप मुमताज को आशा भोसले द्वारा गाए गए ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर थिरकते हुए देख सकते हैं. वह मंच कर काफी खूबसूरत और शानदार डांस करती हुए प्यारी लग रही हैं.

धर्मेंद्र और मुमताज के कुछ खास बातें
मुमताज ने 11 साल की छोटी उम्र में 1958 की फिल्म सोने की चिड़िया से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया और वे एक लोकप्रिय ऑनस्क्रीन जोड़ी थीं. 13 साल के ब्रेक के बाद, वह 1990 में आंधिया के साथ पर्दे पर वापस आईं, लेकिन उसके बाद एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र की बात करें तो वो अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं. वह जल्द ही करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे.

Tags: Dharmendra, Indian idol, Mumtaz mahal, Tv actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें