होम /न्यूज /मनोरंजन /ब्रेकअप के बाद टूट गए थे नाना पाटेकर, बोले -‘मैं अपने आंसू नहीं रोक पाता हूं’, जीते हैं कशमकश भरी जिंदगी

ब्रेकअप के बाद टूट गए थे नाना पाटेकर, बोले -‘मैं अपने आंसू नहीं रोक पाता हूं’, जीते हैं कशमकश भरी जिंदगी

 नाना पाटेकर चार दशकों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं (फाइल फोटो)

नाना पाटेकर चार दशकों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं (फाइल फोटो)

फिल्म इंडस्ट्री में जितनी जल्दी-जल्दी फिल्में बनती हैं उससे कहीं ज्यादा इस इंडस्ट्री में रिश्ते बनते हैं और उतनी ही तेज ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. 90 के दशक में यूं को कई सारी लव स्टोरी चर्चे में रही. हालांकि हम आपको जिस प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो लव स्टोरी 1996 में शुरू हुई लेकिन कुछ ही सालों में हमेशा के लिए खत्म हो गई. दिलचस्प बात ये भी रही हैं कि इस जोड़ी के बीच चार-पांच साल नहीं बल्कि उम्र में 20 साल का फासला था. हालांकि ऑन स्क्रीन से लेकर ऑफ स्क्रीन तक इस जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया. इसके अलावा इस जोड़ी ने बॉलीवुड को एक साथ ‘खामोशी द म्यूजिकल’, ‘अग्निसाक्षी’ ‘युगपुरुष’ जैसी फिल्में दी. यहां अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां किस एक्टर और एक्ट्रेस की लव स्टोरी की बातें हो रही हैं. अगर नहीं तो आपको बता दें कि यहां हम जिस एक्स कपल की बात कर रहे हैं, वो हैं आपकी चहेती और बेहद खूबसूरत दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) की.

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के सेट पर हुई थी. यह फिल्म 1996 में आई थी. कहा जाता है कि 1970 में नेपाल के काठमांडू में जन्मीं मनीषा उन दिनों केवल 27 साल की थीं, जबकि 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद-जंजीरा जन्में नाना 45 साल के थे. नाना-मनीषा के बीच 20 साल का फासला था, इनकी शादी नहीं होने का एक बड़ा कारण ये भी माना जाता है.

बता दें मनीषा से मिलने के पहले ही नाना शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. हालांकि फिर भी मनीषा और नाना में बेहद प्यार था. मनीषा को अपने से 20 साल बड़े नाना में मैच्योर लव नजर आया. वहीं नाना को मनीषा काफी प्यारी और भोली लगती थीं. कुल मिलाकर प्यार में जो ठहराव होना चाहिए वही ठहराव मनीषा को नाना पाटेकर में नजर आया. हालांकि ये रिश्ता शादी तक पहुंचने ही वाला था कि अचानक टूट गया. कहा जाता कि नाना अपनी वाइफ को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया.

मनीषा से ब्रेकअप होने के काफी सालों बाद एक बार फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में नाना ने बताया था कि वो मनीषा को कितना याद करते हैं. उस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की तुलना कस्तूरी हिरन से किया था. रिपोर्ट के अनुसार, नाना ने कहा, ‘वह आसपास की सबसे संवेदनशील एक्ट्रेस हैं. वह कस्तूरी हिरन की तरह हैं, उन्हें अभी भी यह महसूस करने की जरूरत है कि उन्हें किसी के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत नहीं है. उनके पास यह सब है और वह पर्याप्त से अधिक है.’

Nana Patekar-Manisha Koirala

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर की लव स्टोरी काफी चर्चेे में रही है

नाना पाटेकर ने आगे ये भी कहा था, ‘जब मैं देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही हैं तो मैं मुश्किल से अपने आंसू रोक पाता हूं. शायद मेरे पास आज उनके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है! ब्रेक-अप एक बहुत ही मुश्किल दौर होता है. दर्द को जानने के लिए आपको इसका अनुभव करना होगा. मैं उस दर्द का वर्णन नहीं कर सकता जिससे मैं गुजरा हूं. कृपया, इस बारे में बात न करें। मुझे मनीषा की याद आती है.

Nana Patekar-Manisha Koirala

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर की लव स्टोरी काफी चर्चेे में रही है

नाना के इनकार के बाद मनीषा अपने रिश्ते को सुधारने के बजाय वह अपने जीवन में आगे बढ़ गईं. बाद में उन्होंने एक नेपाली बिजनसमैन सम्राट दहल से शादी की लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. बाद में नाना का वाइफ नीलकांति से तलाक हो गया था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Manisha Koirala, Nana patekar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें