साउथ सिनेमा (South cinema) के सुपरस्टार एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म ‘अखंडा’ (Akhanda) को 2 दिसंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ऐक्शन-ड्रामा से भूरपूर इस मूवी को रिलीज के 50 दिन पूरे हो गए हैं और इसे 103 सेंटर्स में रिलीज किया गया था. इसे मूवी को Boyapati Sreenu ने डायरेक्ट किया है. इनकी जोड़ी ने पर्दे पर शानदार सफलता हासिल की. इनकी जोड़ी पहले भी ‘सिम्हा’ और ‘लेजेंड’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. वहीं अब ‘अखंडा’ (Akhanda) इनकी तीसरी हिट है.
नंदमुरी की फिल्म ‘अखंडा’ (Akhanda) ने अपनी सफलता के 50 दिन पूरे कर लिए हैं. इसे 103 सेंटर्स में रिलीज किया गया था. जबकि इन दिनों स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. कोरोना महामारी से सभी जूझ रहे हैं. ये फिल्म बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़े बजट की है और इसने 200 करोड़ का बिजनेस किया है. ‘अखंडा’ ने प्रोड्यूसर को बड़ा प्रॉफिट दिया है. ये सभी के लिए लाभदायक साबित हुई. इतना ही नहीं मूवी ने यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी शानदार कमाई की. फिल्म ने यूएसए में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया.
जबकि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वजह से बॉक्स ऑफिस की कमाई कम हो चुकी है वहीं, ‘अखंडा’ का इस तरह का कलेक्शन करना बड़ी बात है. जबकि हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज की जा रही है. लेकिन मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की. एक्टर फिल्म की सफलता के पीछे टीम वर्क का बड़ा हाथ मानते हैं. S Thaman ने इसका म्यूजिक तैयार किया था और C Ram Prasad सिनेमेटोग्राफर हैं. Dwaraka Creations के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है. अगर इसमें नंदमुरी के अलावा एक्टर की बात की जाए तो उनके अपोजिट फिल्म ‘अखंडा’ में एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal) ने लीड रोल प्ले किया है और श्रीकांत और जगपति बाबू (Jagapathi Babu) ने विलेन की दमदार भूमिका अदा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nandamuri Balakrishna, South Indian Films, South Indian Movies
' Cannes film festival 2022' में शामिल होने के लिए अभिषेक बच्चन और आराध्या संग फ्रांस रवाना हुईं ऐश्वर्या राय
B'day Spl: 35 की उम्र में कुंवारी हैं Charmy Kaur, शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस!
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन