राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड की घोषणा, 'अंधाधुन' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Award) की घोषणा इस साल अप्रैल में नहीं हो सकी थी. अब 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. श्रीराम राघवन ने 'अंधाधुन' का निर्देशन किया है. फिल्मों के लिए सबसे अच्छे राज्य का अवॉर्ड उत्तराखंड को दिया गया है.
इस बार 23 गैर फीचर फिल्म और 33 फीचर फिल्मों को अवॉर्ड दिया गया है. पद्मावत को सर्वश्रेष्ठ कोरियाग्राफी का अवॉर्ड दिया गया है. संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली को ये अवॉर्ड दिया गया है.
किसको हासिल हुआ कौन सा अवॉर्ड
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक
विजेता- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट एक्टर
विजेता- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन)
विक्की कौशल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर
विजेता- संजय लीला भंसाली
फिल्म- पद्मावत
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट कोरियोग्राफी
विजेता- घूमर
फिल्म- पद्मावत
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट साउंड डिजाइनर
विजेता- बिश्वदीप चटर्जी
विजेता- उरी सर्जिकल स्ट्राइक
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट स्क्रीन प्ले
विजेता- अंधाधुन
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट
विजेता- उत्तराखंड
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट प्ले बैक सिंगर
विजेता- अरिजीत सिंह
गीत- बिनते दिल (पद्मावत)
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट हिंदी फिल्म
विजेता- अंधाधुन
निर्देशक- श्रीराम राघवन
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट हिंदी फिल्म
विजेता- अंधाधुन
निर्देशक- श्रीराम राघवन
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट पॉपुलर फिल्म
विजेता- बधाई हो
निर्देशक- अमित शर्मा
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट पॉपुलर फिल्म
विजेता- बधाई हो
निर्देशक- अमित शर्मा
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट फिल्म (सामाजिक मसले)
विजेता- पैडमैन
निर्देशक- आर. बाल्की
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट डायरेक्टर
विजेता- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
निर्देशक- आदित्य धर
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड
अवॉर्ड- बेस्ट ऊर्दू फिल्म
विजेता- हामिद
निर्देशक- ऐजाज खान
वहीं बेस्ट डॉयलॉग का अवॉर्ड बंगाली फिल्म तारीख को दिया गया है. बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड इंद्राक्षी पटनायक, गौरांग शाह, अर्चना राव को तेलुगू फिल्म महानती के लिए दिया गया है.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना-विकी कौशल को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
370 हटने के बाद कारगिल में इस बॉलीवुड फिल्म का पहला शूट
18 साल बड़े हीरो के साथ डेब्यू कर गायब हो गई ये हीरोइन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 66th National Film Awards, Bollywood, Entertainment, National Film Awards
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें