राजू श्रीवास्तव को आया होश. राम गोपाल वर्मा ने 'आरआरआर' को बताया सर्कस. (फोटो साभारः Filephoto/Instagram @alwaysramcharan)
News In 5 Minutes: Emergency Milind Soman Look: कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन के लुक को रिवील किया. फिल्म के पोस्टर में मिलिंद सोमन को शार्प मूंछों और यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. मिलिंद का यह लुकआपको फिल्म के लिए एक्साइटेड जरूर कर देगा. पोस्टर को शेयर करते हुए, कंगना रनौत ने लिखा, “डायनैमिक मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रूप में प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है.” (पढ़ें पूरी खबर)
John Abraham Pathaan Look: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर बज बना हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख का अंदाज तो पहले ही मेकर्स दिखा चुके हैं लेकिन जॉन का अंदाज भी किंग खान से कुछ कम नहीं होने वाला है. शाहरुख ने खुद ही फर्स्ट लुक शेयर कर इसकी झलक फैंस को दिखा दी है. (पढ़ें पूरी खबर)
Raju Srivastava Health Update: 15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बयान जारी किया है कि कॉमेडियन को 15 दिन बाद होश आया है, और डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद बुधवार को, गैलेक्सी से इंस्पायर एक अट्रैक्टिव आउटफिट में दिखाई दीं. इसका एक वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो गया है. बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर किया. पोस्ट किए गए इस वीडियो में, उर्फी शिमरी सी-थ्रू ड्रेस में आकर्षक पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Ram Gopal Varma Reacts on RRR: राम गोपाल वर्मा फिल्म से थिएटर में देखी गई आखिरी फिल्म के बारे में पूछा गया और फिल्म निर्माता ने आरआरआर का जवाब दिया. आगे जब उनसे अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि यह एक सर्कस की तरह है, आप जानते हैं, मेरा मतलब यह गलत तरीके से नहीं है क्योंकि सर्कस तुरंत आपको जोकर का एहसास कराता है, यह सच नहीं है.’ (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., RRR Movie
1 तलाकशुदा तो एक की हुई डेथ, लंबी है शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट, पहले की कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत
Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स
Ayodhya News: नेपाल से अयोध्या पहुंची 'शालिग्राम शिला', दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें खासियत