राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार. धीरज धूपर बने पापा. (फोटो साभारः Instagram @ajusrivastavaofficial/DheerajDhoopar)
News In 5 Minutes: Raju Srivastav Heart Attack: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ गया. वह दिल्ली के एक होटल स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स में भरर्ती करवाया गया है. उनकी कंडीशन अभी स्टेबल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू होटल में मिड डे वर्कआउट कर रहे थे. वह ट्रेडमिल पर थे और अचानक गिर पड़े. उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था. (पढ़ें पूरी खबर)
Adah Sharma Raksha Bandhan: बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अदा शर्मा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अदा शर्मा प्रिंटेड फ्रॉक पहने हुए एक ऑटोवाले भईया की कलाई पर राखी बांधते नजर आ रही हैं. अदा भाई-बहन के इस त्योहार पर खुशी बांटने के साथ-साथ सुरक्षा का वादा भी इन ऑटोवालों से ले रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Anurag Kashyap On Boycott Culture: अनुराग कश्यप ने कहा कि ‘अगर आज की तारीख में मुझे ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में बनानी हैं तो शायद मैं इसे नहीं बना पाऊंगा, क्योंकि मैंने देखा है, मैंने कोशिश की है, मैंने बहुत सारी स्क्रिप्ट लिखी है लेकिन राजनीतिक या धर्म के बारे फिल्म लेने वाला कोई नहीं है’. अनुराग ने कहा, “आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग बायकॉट की बात कर रहे हैं.” (पढ़ें पूरी खबर)
Mukesh Khanna Viral Video: बॉलीवुड में ‘महाभारत’ (Mahabharat) में ‘भीष्मपितामह’ के दमदार किरदार और ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) से फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) इन दिनों चर्चा में हैं. यह चर्चा उनके एक वीडियो की वजह से हो रही है, जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में वह लड़कियों और सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं. मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर हाल में एक वीडियो अपलोड किया है. (पढ़ें पूरी खबर)
Dheeraj Dhoopar Welcomed Baby Boy: धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और विन्नी अरोड़ा पैरेंट बन गए हैं. विन्नी आज सुबह (10 अगस्त) एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. ‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. धीरज ने इस पोस्ट को पत्नी विन्नी को भी टैग किया है. यह कपल का पहला बेबी है. धीरज ने एक खूबसूरत बैकग्राउंड वाले कार्ड पर लिखा है, “हमे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर एक बेबी बॉय आया है.” (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adah Sharma, Entertainment news., Mukesh khanna