विक्रम वेधा का टीजर आउट. प्रियंका चोपड़ा की चाइल्डहुड फोटो वायरल. (फोटो साभारः Instagram @priyankachopra/hrithikroshan)
News In 5 Minutes: Vikram Vedha Teaser Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. थ्रिलर-एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर जबकि सैफ एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के धमाकेदार टीजर में ऋतिक का एक्शन स्वैग देख फैंस जमकर तारीफ करने लगे हैं. इस टीजर को देख शर्तिया आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, टीजर दिलचस्प कहानी की झलक दिखाता है. (पढ़ें पूरी खबर)
Koffee with Karan 7: करण जौहर के इस शो में इस बार रैपिड फायर के अलावा मजेदार गेम- बिंगो गेम भी खेला जा रहा है. इसी के दौरान कियारा आडवाणी ने खुलासा किया कि अपने दिमाग में उन्होंने शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘शूटिंग का यह मेरा तीसरा या चौथा दिन था, और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे.’ (पढ़ें पूरी खबर)
Jennifer Lopez First Wedding PIC: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने मंगलवार को अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जेनिफर लोपेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी दुल्हन वाली एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में व्हाइट कलर के नेट वाली ड्रेस पहने घूंघट में जेनिफर की खूबसूरत झलक मिल रही है. इसके साथ ही कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी वेबसाइट पर तस्वीरें शेयर की हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Priyanka Chopra Childhood Photo: प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने दिवंगत डॉ. अशोक चोपड़ा के साथ हैं. यह तस्वीर उन्होंने पिता की बर्थ एनिवर्सरी (Dr. Ashok Chopra Birth Anniversary) पर शेयर की है. यह तस्वीर उस वक्त की है, जब बचपन में प्रियंका में अपने पापा के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों पर वेकेशन पर गई थीं. इस तस्वीर में प्रियंका को बर्फ से खेलते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पिता उन्हें कंपनी दे रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Laal Singh Chaddha Internationational Box Office Collection: आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत में मिला-जुला रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Laal Singh Chaddha, Priyanka Chopra
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत
मुरली विजय के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान... एक तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है
चंचल, शरारती और क्यूट, बचपन में ऐसे दिखते थे 'बिग बॉस 16' के ये कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान पाएंगे आप?