होम /न्यूज /मनोरंजन /Newsmakers Of The Week: आलिया-रणबीर की शादी से भारती सिंह के बेबी के निकनेम तक, चर्चा में रहे 5 सेलेब्स

Newsmakers Of The Week: आलिया-रणबीर की शादी से भारती सिंह के बेबी के निकनेम तक, चर्चा में रहे 5 सेलेब्स

Newsmakers Of The Week

Newsmakers Of The Week

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद Urfi Javed) जब भी कैमरे के सामने आती हैं, या जैसे ही कोई फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, उन्ह ...अधिक पढ़ें

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding- इस हफ्ते के सबसे टॉप न्यूजमेकर तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ही हैं, जो इसी हफ्ते की 14 तारीख को शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अंबानी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज मौजूद रहे. इस हफ्ते आलिया-रणबीर की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी के आउटफिट, ज्वेलरी, फुटवियर, सभी शादी फंक्शन्स, फैमिली, मेहमान और तस्वीरें लगातार चर्चा में रहे, साथ ही इंस्टाग्राम पर हर तरफ आलिया-रणबीर की ही तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस के बीच दोनों की शादी का ये जश्न अभी कुछ दिन और धूम मचाएगा.

Urfi Javed Hairstyle- इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद जब भी कैमरे के सामने आती हैं, या जैसे ही कोई फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, उन्हें देखकर लोग अपना सिर पीटने लगते हैं. वैसे तो उर्फी जावेद का हर फैशन स्टाइल ही चर्चा में रहता है, लेकिन इस हफ्ते उनके कपड़ों के साथ-साथ उनका हेयरस्टाइल भी उतना ही चर्चा में रहा, जब बुधवार को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रिवीलिंग व्हाइट कट-आउट टॉप और क्लासिक डेनिम पैंट के साथ उर्फी ने अपने बालों पर अनगिनत क्लिप (हेयरपिन) लगा रखी थीं. यानी बिग बॉस ओटीटी फेम का फैशन स्टाइल नेटिजन्स को ट्रोलिंग का मौका देने से कभी नहीं चूकता.

Bharti Singh Baby Nick Name- पिछले हफ्ते टॉप 5 न्यूमेकर्स में शामिल फेमस कॉमेडियन भारती सिंह इस हफ्ते भी न्यूजमेकर बने हैं. पिछले हफ्ते 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे का वेलकम करने बाद इस कपल ने इस हफ्ते अपने बच्चे का उपनामकरण जो कर दिया है. भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने बेटे के निक नेम का खुलासा कर दिया है. भारती अपने नन्हे बच्चे का निकनेम नाम ‘गोल्ला’ रखा है, क्योंकि वह ‘गोलू मोलू’ है.

Pratik Sehajpal-Kashika Kapoor Controversy- इस हफ्ते ‘बिग बॉस 15’ फेम प्रतीक सहजपाल और एक्ट्रेस काशिका कपूर एक कंट्रोवर्सी में फंसे हुए नजर आए. दरअसल, हाल ही में प्रतीक और कशिका का एक म्यूजिक वीडियो ‘तू लौट आ’ रिलीज हुआ है. दोनों कलाकारों ने जमकर अपने गाने का प्रचार किया. इस बीच कशिका ने प्रतीक पर आरोप लगाया है कि प्रतीक ने वीडियो से उनके कुछ सीन्स को डिलीट कर दिया है. बाद में एक्ट्रेस ने यह कहकर अपनी बात साफ करने की कोशिश की कि प्रतीक केवल पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं. इस पूरे मामले में बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रतीक के सपोर्ट में उतर आए हैं.

Shehnaaz Gill Family Photo- शहनाज गिल (Shahnaz Gill) हाल ही में पंजाब से वापस लौटी है. जहां पिछले हफ्ते शहनाज के फोन का वॉलपेपर चर्चा में रहा था, तो इस बार उनकी एक फैमिली फोटो भी चर्चा में रही, जो उनके भाई और पिता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी. शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें शहनाज अपने दादा-दादी, भाई शहबाज और अपने पिता के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में जिस चीज ने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वह है फोटो में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की मौजूदगी.

Tags: Alia Bhatt, Bharti Singh, Pratik Sehajpal, Ranbir kapoor marriage, Shehnaaz Gill, Urfi Javed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें