निखिल सिद्धार्थ ने एक्टर अनुपम खेर के लिए लिखा नोट, वीडियो पोस्ट कर कहा ‘Karthikeya 2’ में आपका स्वागत है

निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) की कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher) भी नजर आने वाले है. निखिल ने एक पोस्ट डाल उनका स्वागत किया और कहा भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक, पद्म भूषण अनुपम खेर सर जी का फिल्म कार्तिकेय 2 में स्वागत है. जवाब में अनुपम ने भी उन्हें धन्यवाद दिया और कहा....
निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) की 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher) भी नजर आने वाले है. निखिल ने एक पोस्ट डाल उनका स्वागत किया और कहा 'भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक, पद्म भूषण अनुपम खेर सर जी का फिल्म कार्तिकेय 2 में स्वागत है'. जवाब में अनुपम ने भी उन्हें धन्यवाद दिया और कहा....
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 10:07 PM IST
निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) की 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म शुरू से ही मीडिया में किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर जो अपडेट आया है वो बॉलीवुड (Bollywood) के फैंस के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है. 'कार्तिकेय 2 ' में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher) भी नजर आएंगे. ये खबर सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज और बढ़ गया है. ये खबर फिल्म के प्रोड्यूसर ने और निखिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी.
उन्होंने अनुपम खेर के लिए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा 'भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक, पद्म भूषण अनुपम खेर सर जी का फिल्म कार्तिकेय 2 में स्वागत है'. साथ ही निखिल ने उन्हें बर्थ डे की बधाई दी. फिल्म की शूटिंग फुल स्विंग में चल रही है.
अनुपम खेर ने निखिल सिद्धार्थ के ट्विटर पोस्ट का जवाब देते हुए अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. बता दें अनुपम इस मूवी के साथ तेलुगू फिल्म में अपनी वापसी करेंगे. निखिल स्टारर फिल्म में अनुभवी बॉलीवुड एक्टर को एक अहम भूमिका के लिए चुना गया है. 7 मार्च को एक्टर का बर्थ डे था. उसी दिन मूवी के प्रोड्यूसर अभिनेषक अग्रवाल ने ये बड़ी अनाउन्समेंट की थी. वे कार्तिकेय 2 में धनवंत्री (Dhanvantri) नाम का कैरेक्ट प्ले करेंगे.

आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट 'कार्तिकेय 2014 में आया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. इस मूवी से निखिल सिद्धार्थ को एक अलग पहचान मिली थी. जिसके बाद 2020 मार्च में इस बात की अनाउन्समेंट कर दी गई थी कि वो कार्तिकेय के सीक्वेल में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती (Chandoo Mondeti) कर रहे हैं.
उन्होंने अनुपम खेर के लिए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा 'भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक, पद्म भूषण अनुपम खेर सर जी का फिल्म कार्तिकेय 2 में स्वागत है'. साथ ही निखिल ने उन्हें बर्थ डे की बधाई दी. फिल्म की शूटिंग फुल स्विंग में चल रही है.
Thrilled to Welcome One of India’s Biggest Actors... PadmaBhushan @AnupamPKher Sir Ji onboard our Film #Karthikeya2Wishing him A Very Happy Birthday... and a long happy life 🙏🏽 #HappyBirthdayAnupamKher pic.twitter.com/dejySs4h86
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) March 7, 2021

आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट 'कार्तिकेय 2014 में आया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. इस मूवी से निखिल सिद्धार्थ को एक अलग पहचान मिली थी. जिसके बाद 2020 मार्च में इस बात की अनाउन्समेंट कर दी गई थी कि वो कार्तिकेय के सीक्वेल में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती (Chandoo Mondeti) कर रहे हैं.