साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार नितिन (Nithin) और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म 'रंग दे' (Rang De) होली के मौके पर रिलीज हुई है. शुक्रवार को 'रंग दे' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और नितिन (Nithin) स्टारर फिल्म को वेंकी एटलुरी (Venky Atluri) ने डायरेक्ट किया है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. कुछ दर्शकों को फिल्म की कॉमेडी (Comedy) पसंद आ रही है तो कइयों को इसका क्लामेक्स (Climax) जबरदस्त लगा. 'रंग दे' में कुछ इमोशनल मोमेंट्स भी हैं जिन्होंने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म के सूर्यदेव प्रोड्यूसर नागा वामसी (Suryadevara Naga Vamsi) ने कहा हमें भरोसा है कि आने वाले वीकेंड तक हम और भी अच्छा रिस्पांस हासिल करेंगे. वामसी ने सीसीटीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
'रंग दे' में अपने किरदार के बारे में नितिन ने कहा, ''पहले मैं पर्दे पर यंग रोल में दिखने को लेकर चिंतित था लेकिन मुझे खुशी है कि फिल्म देखने वाले अच्छी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. हम सबको विश्वास है कि हमारे प्रयास को सफलता जरूर मिलेगी और आगे भी दर्शकों का शानदार रिस्पांस देंगे.''
फिल्म में नितिन और कीर्ति की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है. अभिनेता ने आगे कहा, ''फेस्टिवल का मौका है और अपने परिवार के साथ 'रंग दे' देखें और अपनी होली सेलिब्रेट करें. मुझे उम्मीद है कि दर्शक अपना प्यार देंगे और 'रंग दे' को सिनेमाघरों में देंखेगे. '' फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है और इसकी रिलीज पहले कीर्ति और नितिन ने भी एक दूसरे के साथ खूब कॉमेडी की है. दोनों स्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रमोट करने के लिए कई प्रैंक का सहारा लिया. इतना ही नहीं एक बार तो नितिन ने हैदराबाद पुलिस को भी अपने प्रैंक में शामिल कर दिया जब उन्होंन सोशल मीडिया पर लिखा कि कीर्ति फिल्म के प्रमोशन के दौरान से लापता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 28, 2021, 12:32 IST