Happy Birthday Jr NTR: जब हम ऑन स्क्रीन दोस्ती की बात करते हैं, तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है मशहूर फिल्म शोले से ‘जय और वीरू’ का. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र द्वारा स्टारर ब्रोमांस अभी भी लाखों लोगों को फ्रेंडशिप गोल देता है. हाल ही में हमने एसएस राजामौली की आरआरआर में तेलुगू सिनेमा के दो सुपरस्टार, राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच भी वैसी ही बॉन्डिंग देखी थी. फिल्म की कहानी में दोनों की दुनिया एक दूसरे से काफी अलग होती है लेकिन फिर भी वे शानदार दोस्त होते हैं. लेकिन इन दोनों की दोस्ती सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी उतनी ही गहरी हो चुकी है. ये टॉलीवुड के जय वीरू कहे जाते हैं.
राम चरण ने एनटीआर के लिए लिखा स्पेशल नोट
चूंकि आज जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है और इस खास अवसर पर उनके को-स्टार या कहें दोस्त राम चरण ने भी उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है. रंगस्थलम स्टार ने अपनी करीबी दोस्त के बर्थडे पर एक इमोशनल नोट लिखाकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही एक बहुत ही प्यारी दोनों की तस्वीर भी शेयर की है. चरण ने तारक को लेकर लिखा, ‘भाई, को-स्टार, दोस्त…मुझे नहीं लगता है कि कोई शब्द ये परिभाषित कर सकता है कि आप मेरे लिए कौन हैं…हमारे पास जो कुछ भी है उसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा..जन्मदिन की शुभकामनाएं…!’
कभी एक दूसरे के विरोधी हुआ करते थे चरण और एनटीआर
चरण और तारक की ये तस्वीर काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इसे इन दोनों स्टार्स के फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. इस पिक्चर को 11 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और इन्हें देख तमाम लोगों ने निर्देशकों से इन्हें एक बार फिर से पर्दे पर साथ देखने की ख्वाहिश बयां की है. बताया जाता है कि कभी राम चरण और जूनियर एनटीआर के विरोधी थे. फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा से बातचीत में उन्होंने भी RRR के कोमाराम भीम ने ये स्वीकार किया कि 30 से अधिक सालों से वे दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, लेकिन अब चीजें कैसे बदल गई हैं और वे दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं.
तेलुगू सिनेमा के नामचीन परिवार से आते हैं राम चरण और एनटीआर
आपको बता दें कि राम तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और फिल्म निर्माताओं के अल्लू-कोनिडेला परिवार से आते हैं. वे मेगास्टार चिरंजीवी के पुत्र हैं और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन उनके कजिन ब्रदर हैं. वहीं जूनियर एनटीआर अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं. तारक के रूप में जन्मे एनटी रामाराव ने उनका नाम बदलकर जूनियर एनटीआर कर दिया था. आरआरआर पहली फिल्म है जिसमें दोनों कलाकारों ने एक साथ काम किया है.
RRR ने गहरी की चरण और तारक की दोस्ती
अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए, राम चरण ने खुलासा किया था कि यह सब तब शुरू हुआ जब वे पहली बार एक सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे. राम ने कहा कि आरआरआर ने उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका दिया. आरआरआर के प्रमोशन के दौरान ये दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते थे. जूनियर एनटीआर जैसा भाई देने के लिए राम ने भगवान का शुक्रगुजार किया. यही वजह है कि उन्होंने तारक के जन्मदिन पर इमोशनल मैसेज लिखा है.
तारक को अजय देवगन ने दी बधाई
तारक को बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी बधाई दी है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘#RRR के दौरान आपके साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. मैं आपके लिए हमेशा यूं खुश, हेल्दी रहने की कामना करता हूं..आप बस ऐसे ही दिल जीतते रहो, जिस तरह से तुमने हमेशा किया है…’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jr NTR, Ram Charan