Photo Courtesy- IBN Live
बॉलीवुड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं, लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाली दीपिका एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. खबर है कि दीपिका 'तनु वेड्स मनु' के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ एक फिल्म करने जा रहीं हैं और इसमें उनके को-स्टार शाहरुख खान होंगे.
दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी, उसके बाद दोनों 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी नजर आए. तीनों फिल्में ही सुपरहिट रही थीं.
अब चौथी बार बड़े पर्दे पर दोनों साथ दिखाई देंगे. फिलहाल दीपिका पादुकोण का करियर सुनहरे दौर से गुजर रहा है. हाल ही में दीपिका 'पद्मावती' के लिए 12.65 करोड़ लेकर बॉलीवुड की सबसे महंगी हिरोइन भी बन गईं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Om shanti om, Shahrukh khan