अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक रिलीज हो चुकी है.
मुंबई : Amazon Prime Video की वेब सीरीज 'पाताल लोक (Paatal Lok)' का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज के इंतजार में थे जो अब खत्म हो चुका है. लॉकडाउन के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की क्राइम वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज (Paatal Lok release) हो चुकी है. क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनी 'पाताल लोक' से बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने डिजिटल डेब्यू किया है. अब जब पाताल लोक अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है, तो सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में जयदीप अहलावात, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. सोशल मीडिया पर पाताल लोक को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कुछ दर्शक इसकी तुलना नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स और अमेजन प्राइम की ही मिर्जापुर से भी कर रहे हैं और इसे बाकि की इंडियन वेब सीरीज से अलग और बेहतर बता रहे हैं.
Sab lok ke sab log ab dekh rahe hai #PaatalLok. Go watch. Streaming NOW on @PrimeVideoIN : https://t.co/GOrhcoMXZY@OfficialCSFilms #KarneshSharma #SudipSharma @manojmittra #SaurabhMalhotra @prosit_roy #AvinashArun @Jaiahlawat #NeerajKabi @GulPanag @swastika24 @nowitsabhi pic.twitter.com/SQKyvjpu9J
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2020
ʍoɹɹoɯo⊥ ʇnO ʍoɥS
uɐɥsɹɐp ǝʞ ʞo˥ ןɐʇɐɐԀ ǝʎɐɐd ıǝɯ uıp ıɥ ʞǝ sɐq@PrimeVideoIN @OfficialCSFilms #KarneshSharma #SudipSharma @manojmittra #SaurabhMalhotra @prosit_roy #AvinashArun @Jaiahlawat #NeerajKabi @GulPanag @swastika24 @nowitsabhi pic.twitter.com/L0FO58tqwS
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon Prime, Amazon Prime Video, Anushka sharma, Bollywood, Entertainment