सबा फैजल ने अपनी बहू नेहा मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sabafaisal.official)
मुंबईः पाकिस्तान की सीनियर अदाकार सबा फैजल (Saba Faisal)पिछले दिनों अपने एक खुलासे को लेकर चर्चा में थीं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने यंग लुक को लेकर खुलासा किया था और बताया कि कैसे बोटोक्स की सहायता से आज भी वह बेहद यंग दिखती हैं. एक बार फिर यही सबा फैजल चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सबा सुर्खियों में हैं. दरअसल, सबा के घर में इन दिनों तहलका मचा हुआ है. सास-बहू ड्रामा में काम करने वाली अभिनेत्री के घर पर ही इन दिनों सास-बहू ड्रामा चल रहा है.
दरअसल, सबा फैजल ने जो वीडियो शेयर किया है, वह उनके बड़े बेटे सलमान फैजल और बहू नेहा मलिक से जुड़ा है, जिनके बारे में बात करते हुए अदाकारा बता रही हैं कि कैसे उनके घर में बहू नेहा की वजह से दिक्कतें खड़ी हो रही हैं. सबा ने बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ अलग रहना चाहता है. अभिनेत्री के अनुसार, वह बेशक अपनी बेगम के साथ रह सकता है, लेकिन इसके बाद उसका उनसे कोई वास्ता नहीं होगा.
वीडियो में सबा ने अपनी बहू नेहा मलिक पर कई आरोप लगाए हैं. वह कहती हैं- ‘नेहा जैसी निगेटिव औरतें किसी के भी घर में आ जाएं, तो रिश्ते बिगड़ते ही हैं. मैं पिछले चार सालों से मुश्किलें झेल रही हूं. ये सब सिर्फ मेरे बेटे की वजह से हो रहा है. मैं बस यही सोच रही हूं कि मेरे बेटे को जिंदगी भर नेहा जैसी लड़की के साथ रहना होगा.’
View this post on Instagram
सबा आगे कहती हैं- ‘सोशल मीडिया पर नेहा की बातों को बहुत उठाया जा रहा है, मुझे खरी-खोटी सुनाई जा रही है. मैं फिर भी चुप रही, मेरी बेटी भी चुप थी. लेकिन, अब मैं सबको बता रही हूं के नेहा के साथ मेरा, मेरी बेटी, छोटे बेटे अर्सलान और पति का कोई वास्ता नहीं है. सलमान (बड़ा बेटा) अगर उसके साथ रहना चाहता है तो रहे, लेकिन इसके बाद सलमान के साथ भी मेरा कोई वास्ता नहीं है.’
सबा फैजल के छोटे बेटे अर्सलान ने भी एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी भाभी की सच्चाई सबके सामने रखी है. अभिनेता ने अपने पोस्ट में नेहा मलिक को साइको और बुली बताया है. अभिनेता के अनुसार, नेहा पहले दिन से ही उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, उनके परिवार को मेंटली टॉर्चर कर रही हैं. अर्सलान के अनुसार, अभी तक वह और उनकी बहन चुप थे, लेकिन अब नहीं रहा जा सकता, इसलिए उन्होंने नेहा के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment news., Pakistani Actress