अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की शादी का एक खास वीडियो सामने आया है
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) अपने बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) संग शादी के बंधन में बंध चुकी है. अलाना और इवोर की शादी किसी सपने से कम नहीं थी. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच कपल की शादी की एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
वीडियो में लव बर्ड्स मंडप में बैठकर अपनी शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. पंडित को विवाह संपन्न कराते हुए मंत्रोच्चार करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि इसी दौरान एक भारी गलती कर बैठेते हैं. पंडित इवोर को गलती से इंदर कहकर संबोधित कर बैठते हैं. ऐसे में अलाना और पूरा परिवार जोर-जोर से हंसने लगता है जबकि इवोर ऊप्स मोमेंट के बारे में कुछ नहीं जानता था. पंडित ने हिंदी में कहा, “हम यहां अलाना और इंदर की शादी देखने के लिए इकट्ठे हुए हैं.” अलाना की मां डीन ने पंडित को ठीक किया और फिर उसने फिर से कहने के लिए कहा है.
View this post on Instagram
अलाना के बगल में अनन्या भी अपने परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को वेडिंग डिजाइनर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, “यह शादी हर तरह का प्यार, हंसी और दिल था. थैंक्यू अलाना- इवोर ..प्यार, गले लगाने और हमें अपने वेडिंग डिजाइनर के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद डीन पांडे जिस तरह से आपने पंडित जी इंदर नहीं इवोर को सही किया, वह पसंद आया.
View this post on Instagram
बता दें कि इस वीडियो से पहले एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान वाइफ गौरी खान के साथ देखे गए थे. वहीं एक वीडियो में अनन्या का अपने पिता चंकी पांडे के साथ डांस करते हुए देखा गया था.
.
Tags: Ananya Panday, Entertainment news., Entertainment Special
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक