का गाना 'अपना टाइम आएगा' सुपर हिट हो चुका है. इस गाने के लेकर यूथ के बीच इनता क्रेज है कि दो लड़कियों ने इसका एक स्पूफ वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें फिल्म का नाम बदलकर 'अपना मोदी आएगा' कर दिया गया है और गाने को बदलकर 'पूरा बहुमत आएगा' कर दिया गया है. इस गाने को सात फरवरी को यूट्यूब पर डाला गया था और अब तक इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
गाने में दो लड़कियां रैप कर रही हैं और गाने के जरिए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की जीत की बात कह रही हैं. लड़कियां गाने में कहती हैं मोदी जैसा सॉलिड नेता फिर न मिल पाएगा, जब चौकीदार चोरों को देश से भगाएगा. गाने के जरिए लड़कियों ने देश के विकास, भ्रष्टाचार और सफाई की बात कही है. इसी के साथ गाने में विपक्ष के गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा गया है कि जितनी ताकत खिचड़ी में नहीं, उतनी बहुमत में है.
इस गाने को रितेश नरूला ने लिखा है और गाने के बोल नायोनिका नरूला और इशिता के हैं. इस गाने को सुनकर आपको काफी मजा आने वाला है. गाने को उसी तरह से गाया गया है जैसे गली ब्वॉय में गाने को गाया गया है. वीडियो को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए लगता है कि दोनों लड़कियों ने अपने गाने से रणवीर सिंह को टक्कर जरूर दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 13, 2019, 10:48 IST