सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर ‘बीस्ट’ (Beast) तेजी से अपने शूट को फिनिश कर रहे हैं और ये जानकारी ट्विटर पेज पर मेकर्स के द्वारा दी गई थी. अब खबर है कि नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) द्वारा निर्देशित फिल्म में निर्माताओं ने एक अन्य एक्ट्रेस के शूट को पूरा कर लिया है. इस बात का खुलासा खुद उसी एक्ट्रेस ने किया है जिससे बीस्ट के लिए संपर्क किया गया है.
दरअसल, यहां हम मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा दास (Malayalam actress Aparna Das) के बारे में बात कर रहे हैं. थालापति विजय स्टारर फिल्म में वे भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि वे लीड एक्टर के विरोधी का रोल प्ले करेंगी. फिलहाल इसे मेकर्स चेन्नई के गोकुलम स्टूडियो में शूट कर रहे हैं और अपर्णा ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेत्री ने स्टाग्राम फैंस के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘बीस्ट की शूटिंग में वाकई मजा आया. सब कुछ मिस करूंगी. अब आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.’
View this post on Instagram
साउथ इंडियन एक्ट्रेस (Aparna Das) ने एक सेल्फी भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘अगली बार #chennai तक.’ फिल्म की स्टार कास्ट में सेल्वाराघवन (Selvaraghavan), शाइन टॉम चाको (Shine Tom Chacko), योगी बाबू (Yogi Babu), वीटीवी गणेश (VTV Ganesh) , रेडिन किंग्सले (Redin Kingsley) और लिलिपुट फारुकी (Lilliput Faruqui) भी शामिल हैं. रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. ‘बीस्ट’ 2022 की गर्मियों में दुनिया भर में बिग स्क्रीन रिलीज की जाएगी. चूंकि फिल्म में मास्टर फेम थालापति विजय हैं लिहाजा दर्शकों की उम्मीद इससे और ज्यादा बढ़ जाती हैं.
बीस्ट ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म है जिसका निर्माण बड़े बजट से किया जा रहा है. Thalapati 65th की कहानी शॉपिंग मॉल में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दुकानदारों के एक समूह को बचाने के लिए एक आदमी की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pooja Hegde, Thalapathy Vijay