होम /न्यूज /मनोरंजन /कोविड से पीड़ित थे मशहूर डायरेक्टर और एक्टर RNR Manohar, आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा

कोविड से पीड़ित थे मशहूर डायरेक्टर और एक्टर RNR Manohar, आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर डायरेक्टर और एक्टर RNR Manohar का हुआ निधन.

मशहूर डायरेक्टर और एक्टर RNR Manohar का हुआ निधन.

RNR Manohar Death: तमिल सिनेमा का जाने-माने डायरेक्टर और निर्देशक आरएनार मनोहर (RNR Manohar) काफी लंबे वक्त से बीमार थे ...अधिक पढ़ें

    RNR Manohar Death: तमिल एक्टर और डायरेक्टर आरएनआर मनोहर (R. N. R. Manohar) का खराब स्वास्थ्य के कारण बुधवार (17 नवंबर) को निधन हो गया है. उन्होंने 54 साल की उम्र में चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोहर को फिल्म ‘मासिलमनी’ (Maasilaman) में अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाना जाता है और ये उनकी पहली फिल्म भी थी. फिल्म में नकुल और सुनैना मुख्य भूमिका में थे. आरएनआर मनोहर आर्य-स्टारर ‘टेडी’ में आखिरी बार नजर आए थे जिसमें उन्होंने सायशा के पिता की भूमिका निभाई थी.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह कोरोना (Coronavirus) से पीड़ित थे और पिछले 20 दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे और आज सुबह 8.30 बजे उनका निधन हो गया. आरएनआर मनोहर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘Kolangal’ फिल्म से की थी जिसमें वे माधवन की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद निर्देशन करियर की शुरुआत ‘बैंड मास्टर’ और ‘सुरियन चंद्रन’ जैसी फिल्मों में असिस्ट करके की थी. 2009 में ‘मासिलमनी’ (Maasilaman) के जरिए उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया था जिसे खूब सराहा गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा निर्देशन 2011 में ‘वेल्लोर मावट्टम’ (Vellore Maavattam) में किया था, जो नंदा और पूर्णा की मुख्य भूमिका वाली एक पुलिस ड्रामा थी. Kolangal

    मनोहर ‘कल्लाझगर’, ‘सुट्टा पजम’, ‘या या’, ‘वीरम’ जैसी कई फिल्मों में कैमियो भूमिका में नजर आए. अभिनय और निर्देशन के अलावा मनोहर कई फिल्मों के को-डायरेक्टर भी रहे और उन्होंने राइटिंग में भी योगदान दिया है. दर्शक उन्हें आखिरी न्यूकमर डायरेक्टर थू पा सरवनन (Thu Pa Saravanan) की अपकमिंग फिल्म ‘वीरमे वागई सूदम’ (Veeramani Vaagai Soodum) में देखेंगे. एक्शन ड्रामा की शूटिंग को एक महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है और फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क जारी है. फिल्म 2022 में रिलीज होगी लेकिन इसकी तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है.

    Tags: South cinema, Tamil actor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें