प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम के प्रमोशन में बिजी हैं और इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अभिनेता राजामौली की फिल्म बाहुबली के जरिए देश और दुनियाभर में लोकप्रिय हुए हैं जिसमें वे अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) संग नजर आए थे. इस फिल्म के दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच अफेयर की भी खबरें थीं लेकिन बाद में इन्हें सिर्फ अफवाह कहा गया. हालांकि, दर्शक इस जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन फिलहाल ये दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट में बिजी हैं. जहां प्रभास अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं अनुष्का शेट्टी को नवीन पॉलिशेट्टी (Naveen Polishetty) के साथ अप्रोच किया गया है.
अभिनेता नवीन पॉलीशेट्टी (Naveen Polishetty) ने हाल ही में कॉमिक-ड्रामा ‘जाति रत्नालु’ (2021) (Jathi Ratnalu) के साथ दर्शकों का दिल जीता है जिसमें वे एक आईटी नौकरी के इच्छुक जोगीपेट श्रीकांत के रोल में नजर आते हैं. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के डायरेक्शन में बन रही नई फिल्म में एक रोमांचक किरदार में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी अहम भूमिका में होंगी. जी हां, इस बार की जानकारी खुद फिल्म मेकर्स ने अपने सोशल अकाउंट पर ट्वीट पोस्ट कर दी है.
Happy Birthday @NaveenPolishety. We are extremely happy to join hands with #NaveenPolishetty on #ProductionNo14
Starring @MsAnushkaShetty & @NaveenPolishety
Directed by #MaheshBabuP
Produced by @UV_Creations#HBDNaveenPolishetty #Anushka48 #NaveenPolishetty3 pic.twitter.com/hI8DnOBxZw— UV Creations (@UV_Creations) December 26, 2021
हाल ही में मेकर्स ने महेश बाबू द्वारा निर्देशित फिल्म का प्री-लुक रिलीज किया है जिसमें ‘जाति रत्नालु’ एक्टर माइक लिए स्टाइलिश अंदाज में स्टैंडिंग पोज में दिख रहे हैं. बता दें कि इस पोस्टर के जरिए मेकर्स ने नवीन पॉलीशेट्टी को जन्मदिन की एडवांस में बधाई दी है जो कि 27 दिसंबर 2021 को है. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे @NaveenPolishety। #ProductionNo14 पर #NaveenPolishetty के साथ हाथ मिलाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है.’ उनकी इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस के बैनर तले वामसी और प्रमोद द्वारा किया जा रहा है. फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है और फिलहाल इसे ProductionNo14 का नाम दिया गया है.
अपने बहुमुखी अभिनय और होस्टिंग के लिए जाने जाने वाले नवीन पॉलीशेट्टी ने फिल्म अभिनेता बनने से पहले थियर करते थे. हैदराबाद में जन्मे अभिनेता ने कई नाटकों में अभिनय किया है. 2019 में ‘एजेंट साई श्रीनिवास आत्रेय’ के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में पहचान बनाई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी हालिया रिलीज ‘जाति रत्नालू’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वहीं अनुष्का शेट्टी आखिरी बार 2020 में आर माधवन की Silence में नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka Shetty, Mahesh Babu, Prabhas