कोरोना अबकी बार नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona With Omicron Varient) के साथ देशभर में हमलावर है. हर दिन इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार इसकी गाज सिनेमा जगत पर गिरते हुए देखने के लिए मिल रही है. बीते दिनों ही एकता कपूर जैसे कई सेलिब्रिटीज कोविड पोजिटिव हुए हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले और सरकार की सख्ती को देखते हुए फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के बाद अब प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. इसे पहले संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राधे श्याम की टीम की ओर से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यूवी क्रिएशन की ओर से फिल्म का एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया गया है और उस पर लिखा हुआ है, ‘हमने पिछले कुछ दिनों अच्छी कोशिश की, लेकिन अब ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए हमें लगता है कि थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए. ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam Release Date) प्यार और किस्मत की कहानी है और हमें पूरा भरोसा है कि इस मुश्किल घड़ी में आपका प्यार हमारी मदद करेगा. हम जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे.’ पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने का ऐलान भी किया गया.
We have to postpone the release of our film #RadheShyam due to the ongoing covid situation. Our sincere thanks to all the fans for your unconditional love and support.
We will see you in cinemas soon..!#RadheShyamPostponed pic.twitter.com/aczr0NuY9r
— UV Creations (@UV_Creations) January 5, 2022
इसके साथ लिखा गया, ‘हमें देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए राधे श्यान की रिलीज डेट को पोस्टपोन करना पड़ रहा है. आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया. हम सिनेमाघरों में जल्द मिलेंगे.’
आपको बता दें कि प्रभास को एक बार फिर से फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसकी रिलीज डेट नजदीक होने के नाते स्टारकास्ट मूवी के प्रमोशन में जुट गई थी. लेकिन अब इसकी डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. इससे फैंस के बीच नाराजगी दिखाई दे रही है. ‘राधे श्याम’ से पहले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. मेकर्स ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि ‘कोरोना की स्थिति की वजह से हम फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Actor Prabhas, Pooja Hegde, Radhe Shyam
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी