होम /न्यूज /मनोरंजन /Photos: 2 महीनों तक जॉर्डन में फंसे थे एक्‍टर पृथ्‍वीराज, 57 लोगों की टीम के साथ लौटे India

Photos: 2 महीनों तक जॉर्डन में फंसे थे एक्‍टर पृथ्‍वीराज, 57 लोगों की टीम के साथ लौटे India

एक्‍टर पृथ्‍वीराज. (फोटो साभार- चंद्रकांत व‍िश्‍वनाथ )

एक्‍टर पृथ्‍वीराज. (फोटो साभार- चंद्रकांत व‍िश्‍वनाथ )

मलयालम एक्‍टर पृथ्‍वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) अपनी फिल्‍म 'आदुजीवथिम' (Aadujeevitham) के 57 क्रू मैंबरों के ...अधिक पढ़ें

    मलयालम एक्‍टर पृथ्‍वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran), आखिरकार लंबे समत तक लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जॉर्डन में फंसे होने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं. पृथ्‍वीराज अपनी फिल्‍म 'आदुजीवथिम' (Aadujeevitham) के 57 क्रू मैंबरों के साथ जॉर्डन में फंसे हुए थे और लंबे इंतजार के बाद कुछ घंटे पहले ही वह अपने देश वापस लौटे हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने पृथ्‍वीराज और 57 क्रू मैंबरों के देश लौटने की जानकारी तस्‍वीर के साथ साझा की है. ये सभी आज सुबह कोची एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.

    देश पहुंचते ही पृथ्‍वीराज ने अपने इंस्‍टाग्राम पर भी फैंस को खुद को लौटने की जानकारी दी. उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मास्‍क पहने और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.










    View this post on Instagram





    BACK! #OffToQuarantineInStyle


    A post shared by Prithviraj Sukumaran (@therealprithvi) on






    एयरपोर्ट पर वह अपने लगेज की ट्रॉली लाते हुए नजर आए.





    बता दें कि पृथ्‍वीराज अपने न‍िर्देशक ब्‍लेसी के साथ मार्च में अपनी आने वाली फिल्‍म 'आदुजीवथिम' (Aadujeevitham) की शूटिंग के लिए जॉर्डन (Jordan) गए हुए थे. लेकिन कोरोना पेनडेमिक (Coronavirus Pandemic) के चलते पृथ्‍वीराज समेत इस फिल्‍म के 57 क्रू मैंबर जॉर्डन में फंस गए. इसी के बाद से ये पूरा क्रू देश लौटने के लिए मदद मांग रहा था.

    अप्रैल में ब्‍लैसी ने केरल फिल्‍म चेंबर को ईमेल के जरिए खुद के फंसे होने की बात कहते हुए मदद की गुहार लगाई थी. बता दें कि न‍िर्देशक ब्‍लैसी और पृथ्‍वीराज की ये आने वाली फिल्‍म मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्‍म बताई जा रही है.

    Tags: Lockdown, Prithviraj Sukumaran, South Indian Films, Vande Bharat Mission

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें