एक्टर पृथ्वीराज. (फोटो साभार- चंद्रकांत विश्वनाथ )
मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran), आखिरकार लंबे समत तक लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जॉर्डन में फंसे होने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं. पृथ्वीराज अपनी फिल्म 'आदुजीवथिम' (Aadujeevitham) के 57 क्रू मैंबरों के साथ जॉर्डन में फंसे हुए थे और लंबे इंतजार के बाद कुछ घंटे पहले ही वह अपने देश वापस लौटे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पृथ्वीराज और 57 क्रू मैंबरों के देश लौटने की जानकारी तस्वीर के साथ साझा की है. ये सभी आज सुबह कोची एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.
देश पहुंचते ही पृथ्वीराज ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फैंस को खुद को लौटने की जानकारी दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मास्क पहने और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
Kerala: Malayalam actor Prithviraj Sukumaran & 57-member crew of film Aadujeevitham return to Kochi from Jordan in a special Air India flight. #VandeBharathMission pic.twitter.com/4yfaQG206o
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lockdown, Prithviraj Sukumaran, South Indian Films, Vande Bharat Mission