होम /न्यूज /मनोरंजन /South Actor Prithviraj Sukumaran की फिल्म 'कुरुथी' का पोस्टर जारी, देखिए कब होगी रिलीज!

South Actor Prithviraj Sukumaran की फिल्म 'कुरुथी' का पोस्टर जारी, देखिए कब होगी रिलीज!

Prithviraj Sukumaran की फिल्म 'कुरुथी' का पोस्टर जारी

Prithviraj Sukumaran की फिल्म 'कुरुथी' का पोस्टर जारी

साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (South Actor Prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'कुरुथी' (Kuruthi) का पहला पोस्टर जारी किया ग ...अधिक पढ़ें

    साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (South Actor Prithviraj Sukumaran) ने इंस्टाग्रम अकाउंट (Instagram Account) पर उनकी आने वाली थ्रिलर फिल्म  ‘कुरुथी’ (Kuruthi) का पहला पोस्टर पोस्ट कर दिया है. मूवी में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. इसे 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है. अमेजन पर ये वर्ल्ड प्रीमियर उनके फैंस के लिए ओणम पर एक खास तोहफा रहेगा. ‘कुरुथी’ मनु वारियर द्वारा निर्देशित और अनीश पल्लल द्वारा लिखित फिल्म है. पृथ्वीराज प्रोडक्शंस के बैनर तले सुप्रिया मेनन द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित मलयालम थ्रिलर में रोशन मैथ्यू, श्रींडा, शाइन टॉम चाको, मुरली गोपी, ममुक्कोया, मणिकंदा राजन, नैस्लेन, सागर सूर्या और नवस वल्लिककुन्नू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ये मलयालम फिल्म अनीश पल्लल ने एकदन अलग तरह से लिखी है.

    पोस्टर में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ रोशन मैथ्यू दिखाई दे रहे हैं और एक घने जंगल के बीच एक पुलिस वैन के खिलाफ खड़े कलाकारों की एक टुकड़ी को दिखाया गया है. बता दें कोल्ड केस की शानदार सफलता के बाद, पृथ्वीराज एक और थ्रिलर के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं.

    South Actor Prithviraj Sukumaran

    हाल ही में सुकुमारन चर्चा में थे जब उन्होंने 28 जुलाई को अपने खास दोस्त दुलारे सलमान के लिए एक खूबसूरत जन्मदिन का नोट लिखा था. ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था. उसके बाद अब सोशल मीडिया पर “कुरुथी” का फर्स्ट-लुक पोस्टर का ये पोस्ट भी लाइमलाइट में है. फिल्म को एक बेहतरीन थ्रिलर बताया जा रहा है.

    पृथ्वीराज सुकुमारन एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और सिंगर भी हैं. उन्हें ज्यादातर मलयालम सिनेमा में ही देखा जाता है. मलयालम फल्मों के अलावा पृथ्वीराज  तमिल, तेलुगु और हिंदी मूवीज में भी काम कर चुके हैं. इन्हे बॉलीवुड में फिल्म ‘अईय्या’ से एक पहचान मिली थी, जिसमे पृथ्वीराज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ दिखाई दिए थे. इसके साथ ही वो फिल्म ‘औरंगजेब’ में अर्जुन कपूर के साथ दिखाई दिए थे. पृथ्वीराज सुकुमारन को हिट फिल्म ‘नाम शबाना’ में भी देखा था. आपको बता दे पृथ्वीराज साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकारों में से एक है, जिन्हे मलयालम फिल्म ‘इंडियन रूपी’ के लिए राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.

    Tags: Instagram Post, Prithviraj Sukumaran, South Film Industry

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें