प्रियंका अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन के लिए मुंबई आई हैं
मुबंई. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनास और अपनी बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई पहुंचीं. एक्ट्रेस अपनी बेटी को पहली बार मुंबई लेकर आई हैं. तीनों ने पैपराजी को पोज भी दिए और उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. मुबंई आने के बाद प्रियंका ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत कीं. इस दौरान वह निक साथ कई सारी फोटो भी क्लिक करवाईं. इन्हीं सब के बीच प्रियंका ने अपने चाहने वालों को एक और गुड न्यूज से रूबरू करवाया. शो के दौरान प्रियंका ने कहा कि निक और उनके भाइयों को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं, जिसके लिए जोनस ब्रदर्स एकदम तैयार हैं.
NMACC के लॉन्चिंग इवेंट में पावर कपल को काफी उत्साहित देखा गया. कपल ने पैपराजी से भी बातें की और अपने करियर प्लानिंग को लेकर खुलासा भी किया. निक ने कहा, “यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है.” इसके बाद प्रियंका ने बीच में टोका और कहा, “आप लोग यहां आकर परफॉर्म करें.” इस पर निक ने कहा, “हमें यहां परफॉर्म करना चाहिए.. गुड आइडिया.हम यहां कभी नहीं प्ले किया हैं, यह शानदार होगा.” निक और जोनस ब्रदर्स को यहां परफॉर्म करते देखना दिलचस्प होगा.
आगे बात करते हुए प्रियंका ने NMACC इवेंट की काफी तारीफें की. उन्होंने कहा कहा, “नीता भारत में संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है और मुझे लगता है कि अंबानी परिवार वास्तव में भारतीय संस्कृति और देश से होने वाले गौरव पर अपनी नब्ज रखता है. विशेष रूप से वैश्विक भारतीय के लिए. इसलिए, मुझे लगता है कि यह वास्तव में होने जा रहा है.” स्पेशली मैं बहुत लंबे समय से मुंबई में रहती हूं और मुझे लगता है कि यह एक भरा हुआ शहर है जिसे आप जानते हैं, हम एक-दूसरे से ऊपर रहते हैं और जब हमें शो करने के लिए जगह तलाशनी होती है, तो उस जगह को ढूंढना वाकई मुश्किल होता है. लेकिन कुछ ऐसा बनाने के लिए समय निकालना जो इतना सुंदर हो, आंतरिक रूप से देखने वाला हो, मुझे लगता है कि यह अद्भुत है.”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रियंका अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल का प्रमोशन भी मुबंई में करने वाली हैं. सिटाडेल का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया था और नेटिज़ेंस इस पर गदगद हो गए थे.मीडिया अटकलों की मानें तो वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के बाद अपनी प्यारी बहन परिणीति चोपड़ा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड नेता राघव चड्ढा से भी मिलेंगी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि परिणीति और राघव की सगाई प्रियंका और निक की मौजूदगी में हो सकती है.
अब काम की बता करें तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट सिटाडेल के अलावा, प्रियंका के पास फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ भी पाइपलाइन में है. वह जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ की शूटिंग शुरू करेंगी.
.
Tags: Priyanka Chopra
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के