देश में कोरोना (Corona in India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन कोई ना कोई सेलेब्स इसकी चपेट में आ जा रहा है. कोरोना अपने वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona with Omicron) के साथ अपनी तीसरी लहर में ज्यादा प्रभावी साबित हो रहा है. लेकिन बीते दिन ही रिपोर्ट आई कि मुंबई में इसके संक्रमण के मामले कम हुए हैं. वहीं, अब साउथ की ब्यूटीक्वीन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई है. जिससे फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ही रिकवर करने की दुआ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम (Keerthy Suresh instagram post) पर कोविड पॉजिटिव की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं. मुझमें इसके थोड़े लक्षण दिखे हैं और मैं सारे जरूरी प्रीकॉशन ले रही हूं. सुरक्षा जरूरी है. जिस तरह से वायरस फैल रहा है ये काफी डरावना है. प्लीज आप सभी कोविड सुरक्षा को फॉलो करें और सुरक्षित रहें. मैं अभी आइसोलेशन में हूं और सुरक्षित हूं. जो लोग इस बीच मेरे संपर्क में आए हैं, प्लीज वो भी अपनी जांच जरूर करवाएं.’
एक्ट्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर आगे कहा कि ‘अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है तो प्लीज अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल्दी से वैक्सीन लें. आशा करती हूं कि तेजी से रिकवर करूं और फिर से एक बार एक्शन में आपको दिखूं. ढेर सारा प्यार कीर्ति सुरेश.’ उनकी इस पोस्ट के बाद लोग लगातार कमेंट्स बॉक्स में उनके जल्दी ठीक होने की प्रर्थना कर रहे हैं और अपना ध्यान रखने की बातें कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 34 साल की Samantha ने दिया बड़ा चैलेंज, क्या कर पाएंगे आप? देखिए एक्ट्रेस का Workout Video
कर चुकी हैं रजनीकांत की बहन का रोल
आपको बता दें कि कीर्ति सुरेश फिल्म (keerthy Suresh film) ‘अन्नाथे’ में रजनीकांत की प्यारी बहन का रोल प्ले कर चुकी हैं. इस मूवी में दोनों ही कलाकारों ने बहन और भाई की बेस्ट बॉन्डिंग को शेयर किया था, जो कि काबिल-ए-तारीफ थी. इसमें दिखाया गया है कि एक्टर अपनी बहन की खुशी के लिए क्या नहीं करते हैं. उनकी रक्षा के लिए हर जगह हर वक्त मौजूद रहते हैं. दोनों ने इसमें एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाया. इनकी ये फिल्म काफी इमोशनल कर देने वाली है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस पर रजनीकांत के चहेतों ने भी प्यार बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
यह भी पढ़ें: 35 की उम्र में भी कुंवारी हैं Amrapali Dubey, शादीशुदा और दो बच्चों के पिता से रहती है अफेयर की चर्चा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Keerthy Suresh, Rajinikanth, South Indian Actress, Superstar Rajinikanth