राजू श्रीवास्तव, जिन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को स्थापित किया. (फोटो साभारः Twitter)
मुंबई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. अपनी पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को खूब हंसाया. अपनी लोकप्रियता की वजह से राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करते थे.
राजू श्रीवास्तव ने तेजाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदानी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. उन्होंने बिग बॉस सीजन-3 और नच बलिए-6 जैसे रियलिटी टीवी शोज में भी हिस्सा लिया. राजू अकसर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर मनोरंजक वीडियोज शेयर करते थे.
सिर्फ 20 करोड़ नेटवर्थ, कारों के थे शौकीन
रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है. उनके पास कारों का एक काफिला भी था. इनमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और अन्य कार शामिल थीं. वहीं, मुंबई में उनकी एक प्रॉपर्टी और कानपुर में एक घर भी था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत करीब 4 दशक पहले ही हो गई थी, लेकिन उनको बड़ी पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज’ से मिली.
लालू के सामने ही की उनकी मिमिक्री
राजू श्रीवास्तव कई राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री किया करते थे. इनमें मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव की नकल करके उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. राजू ने एक बार लालू प्रसाद यादव के सामने ही उनकी और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर चुटकुले सुनाते हुए कहा था कि हम जैसे कॉमेडियन आपके नाम से काफी पैसे कमा रहे हैं. इस पर लालू यादव भी खूब हंसते थे.
ये भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव का कल दिल्ली में हो सकता है अंतिम संस्कार!
हाल ही में जिम में वर्क आउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया. इसके बाद से ही उनकी सेहत अस्थिर हो गई. इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई. बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव गंभीर रूप से बीमार थे और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. उनके परिजन और प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Comedian, Raju Srivastav
पवन सिंह को पर्दे पर देख जब बेहोश हो गईं मां, एक्टर की भी खराब हो गई थी हालत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाड़ा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्टोरी
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर