इसमें कोई संदेह नहीं कि राम चरण (Ram Charan) एक मेगास्टार हैं जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और टॉलीवुड के फ्लैग को ऊंचा किया है. राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) से तो मानो उनकी लोकप्रियता एक चरम पर पहुंच चुकी है और विदेशों में भी उनके नाम के खूब चर्चे हैं. लेकिन हालिया रिलीज आचार्य उनके लिए बेहतर साबित नहीं हो सकी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्सऑफिस (Box Office) पर मेकर्स को तगड़ा घाटा लगा है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोगों का खास रेस्पांस नहीं आया, ज्यादातर इस पर लोग निगेटिव रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
मालूम हो कि फिल्म रिलीज से पहले भी लोगों में कुछ खास क्रेज नहीं था और सिनेमा में लगने के बाद बॉक्स ऑफिस के बिजनेस में भी मेकर्स को जोखिम हाथ लगा है. जिसने भी आचार्य को देखा वो बेकार रेस्पांस ही दे रहा है और ये दोनों स्टार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप बताई जा रही है. यूजर्स कह रहे हैं कि चिरंजीवी को इस तरह की फिल्म नहीं करनी चाहिए और उनके बेटे के रोल को भी खास पसंद नहीं किया गया. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए पहली बार पर्दे पर पिता- पुत्र की जोड़ी एक साथ देखने को मिली लेकिन ये बुरी तरह से फ्लॉप रही. इससे पहले चिरंजीवी को राम चरण की ‘मगधीरा’ के एक गाने में दिखाया गया था लेकिन पर्दे पर एक्टिंग करते हुए दोनों पहली बार साथ आए हैं.
आरआरआर के जरिए खूब नाम कमाने वाले राम चरण का पिता के साथ पर्दे पर आना उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ. आचार्य से सिनेमा को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है. पहले दिन ‘आचार्य’ का प्रदर्शन खराब रहा और फिर दूसरे दिन भी ये अच्छा कलेक्शन करने में नाकाम रही. अब इसके शो में ज्य़ादा लोग नहीं दिख रहे और टॉलीवुड में खबर है कि फिल्म को 50% का नुकसान हो रहा है. फिल्म को 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था लेकिन 100 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है.
‘आचार्य’ सामाजिक संदेश देने वाली एक बड़े बजट की एक्शन ड्रामा है. फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि आचार्य सिनेमा का पहला भाग बहुत अच्छा नहीं है और दूसरा हाफ काफी पुराना है. हालांकि, पूजा हेगड़े के अभिनय को पसंद किया गया और इसका क्लाइमेक्स ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया. फिल्म का लास्ट सीक्वेंस बहुत इमोशनल है और इसमें हिंदू धर्म के बारे में एक संदेश है. लेकिन, फैंस कह रहे हैं कि बाप-बेटे की जोड़ी वर्कआउट नहीं करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chiranjeevi, Ram Charan
Charmme kaur Pics: 'लाइगर' की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस चार्मी कौर ने भाई को बांधी राखी, लिखी इमोशनल बात
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार