RRR Box Office: बॉक्सऑफिस पर छा गई राम चरण और एनटीआर की फिल्म
RRR Box office collection day 1: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी ‘आरआरआर: राइज, रोअर, रिवोल्ट’ (RRR: Rise, Roar, Revolt) 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) लीड रोल में हैं जबकि ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन सपोर्टिंग किरदारों में हैं. इसमें बॉलीवुड के आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) कैमियो रोल में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिसमें स्टार कास्ट की एक्टिंग और राजामौली के डायरेक्शन की सभी तारीफ कर रहे हैं. 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म का जबरदस्त प्रचार-प्रसार हुआ था, यहां तक कि RRR की टीम रिलीज के दिन भी इसका प्रमोशन करते दिखे और पहले दिन के आंकड़े देख तरण आदर्श ने इसे सुनामी बताया है. अब हम आपको इसके पहने दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं. आइए जानते हैं कि बड़े बजट के हिसाब से फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कितना ओपनिंग दी.
‘RRR’: IT’S A TSUNAMI… #RRR takes an EARTH-SHATTERING START in USA… Preview screenings [Thu]…
⭐️ #USA: $ 3,198,766
⭐️ #Canada: $ 270,361
⭐️ #NorthAmerica [#USA + #Canada]: $ 3,469,127 [₹ 26.46 cr]
⭐️ #UK: £ 238,313 [₹ 2.40 cr]
⭐️ #Australia, #NZ [Fri] PHENOMENAL.@comScore pic.twitter.com/z5Q3EyW1sS— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
‘आरआरआर’ (RRR) के लिए बॉक्स ऑफिस के पहले दिन के बिजनेस की रिपोर्ट आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने अपने शुरुआती दिन हिंदी वर्जन के जरिए 17-18 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके हिंदी वर्जन के लिए 8 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग आई थी. इस फिल्म के लिए हिंदी में पहले दिन की कमाई काफी सॉलिड रही और ‘RRR’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) (26.11 करोड़ रुपये) के बाद महामारी के दौरान बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन वाली दूसरी फिल्म है.
Thank you @letterboxd @BrndnStrssng #RRRMovie #RRR https://t.co/8pxBETNSLR
— RRR Movie (@RRRMovie) March 26, 2022
हालांकि, RRR का कलेक्शन राजामौली की हिट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ (2017) (Bahubali: the conclusion) से काफी कम है, जिसने हिंदी में पहले दिन 41 करोड़ रुपए कमाए थे. ऐसे में लगता है कि इस फिल्म के बॉक्स के आंकड़े किसी भी तरह से बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की सफलता से मेल नहीं खा सकेंगे, लेकिन इतना जरूर तय है कि ये सुपरहिट है. आरआरआर बीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर ने ओडिशा में अच्छा संग्रह किया, लेकिन बड़े पैमाने पर हिंदी सर्किट में इसका बिजनेस बेहतर हो सकता था.
तमिलनाडु में RRR ने लगभग 10 करोड़ रुपए कमाए, जबकि केरल में 14 करोड़ रुपए और कर्नाटक में 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. वहीं अमेरिका, कनाडा, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से इसने अपने विदेशी कारोबार में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 260 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
.
Tags: Bahubali, Box Office Collection, RRR Movie, Ss rajamouli
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर