साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आरसी 15’ (RC15 Movie) का अभी टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर कई तरह की जानकारियां आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक गाने को बड़े पैमाने पर फिल्माया जाना है और इस पर परफोर्म करने के लिए रंगस्थलम स्टार काफी एक्साइटेड हैं, जो कि एक पैपी नंबर होगा. ये बड़े बजट का गाना होगा जिसके लिए एक भव्य सेट का निर्माण किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, आरसी 15 के Peppy number को फिल्माने के लिए कई जगहों की कोरियोग्राफी की जाएगी. यह एक कॉलेज-थीम वाला ट्रैक होगा जिसमें राम चरण के साथ करीब 1000 डांसर शामिल होंगे और इसे पंजाब में 3 दिन के लिए शूट किया जाना है. मालूम हो कि शनमुघम (Shanmugham) असाधारण गानों की कैनिंग की भव्यता (canning visually extravagant songs) के लिए जाने जाते हैं, इसलिए फिल्म के स्पेशल सॉन्ग को फिल्माने में उन्हीं का सहयोग लिया जाएगा. ये सॉन्ग ‘आरसी15’ का मुख्य आकर्षणों में से एक होगा.
गाने में सैकड़ों डांसर्स को जाने-माने डांस मास्टर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है. 170 करोड़ के बड़े बजट से बन रही फिल्म में राम चरण एक नए रूप में दिखाई देंगे, जिसे निर्माताओं द्वारा ‘तेजस्वी’ कहा जा रहा है. अभिनेता की आने वाली फिल्म का म्यूजिक हमेशा की तरह एस थमन द्वारा तैयार किया जा रहा है. ‘आरसी15’ है, की शूटिंग अमृतसर सहित अन्य जगहों पर की जाएगी और इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड एक्ट्रेस हों. फिल्म का निर्देशन एस शंकर करेंगे जबकि दिल राजू और सिरीश Venkateswara Creations प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसका निर्माण करेंगे. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kiara Advani, Ram Charan
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने
चारों ओर गूंज उठा ‘हर-हर महादेव,’ जब यहां धूमधाम से निकली शिव बारात; देखें Photos