एस एस राजामौली की फिल्म को लेकर बोले राम गोपाल वर्मा, जेमिनी सर्कस की तरह है 'RRR'
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) के लिए लोगों का क्रेज अब भी फीका पड़ता नहीं दिखाई दे रहा. थिएटर से हटने के बाद इसे ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन अब भी लोग इसे देखने के बाद डायरेक्टर के साथ-साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच, राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म को लेकर एक रिएक्शन दिया है. हाल ही में एक साक्षात्कार में जब सत्या निर्देशक से दक्षिण की इस एक्शन फिल्म को देखने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह एक सर्कस जैसा महसूस हुआ.
राम गोपाल वर्मा फिल्म से थिएटर में देखी गई आखिरी फिल्म के बारे में पूछा गया और फिल्म निर्माता ने आरआरआर का जवाब दिया. आगे जब उनसे अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि यह एक सर्कस की तरह है, आप जानते हैं, मेरा मतलब यह गलत तरीके से नहीं है क्योंकि सर्कस तुरंत आपको जोकर का एहसास कराता है, यह सच नहीं है.’
Also Read: ‘RRR’ ने हॉलीवुड में भी मचाया तहलका, इस मामले में ‘टॉप गन’ और ‘द बैटमैन’ को किया पीछे
आरआरआर को सर्कस की तरह बुलाने के बारे में अपने रुख के बारे में बताते हुए राम गोपाल वर्मा कहते हैं, ‘बहुत सारी कलाबाजी हो रही है. जैसे जब राम चरण और तारक ने उस बच्चे को पानी से बचाया तो ऐसा लगा कि यह जेमिनी सर्कस जैसा है. पिछली बार ऐसा कुछ जेमिनी सर्कस देखा था.’ फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के बारे में एक काल्पनिक कहानी है।
आगे राम गोपाल वर्मा से मणिरत्नम के साथ उनकी सबसे अच्छी याददाश्त के बारे में भी पूछा गया, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘देखो, उन्हें मेरी कोई भी फिल्म पसंद नहीं है और मुझे उनकी कोई भी फिल्म पसंद नहीं है. इसलिए, मेरी सबसे अच्छी याद तब थी जब हम दोनों एक साथ स्क्रिप्ट डिस्कशन के लिए गए थे. उन्होंने मेरी नहीं सुनी और मैंने उनकी नहीं सुनी, लेकिन हमने अपना नाम थिरुडा थिरुडा और गयाम में रखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ram Charan, Ram Gopal Varma, RRR Movie, Ss rajamouli
9,999 रुपये के इस फोन में हैं महंगे हैंडसेट जैसे फीचर्स! मिलेगा 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ
Budget 2023: ये हैं निर्मला सीतारमण के 6 चाणक्य, इनके कंधों पर है बजट बनाने की जिम्मेदारी
PHOTOS: संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें