रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आज बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं
नई दिल्ली. बॉलीवुड का वह शख्स जो पर्दे पर नहीं आया लेकिन लोगों को अपनी उंगलियों पर नचाया और उनसे एक्शन भी करवाए. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस धूम मचा देती हैं. भले ही उन्हें कभी पर्दे पर नहीं देखा गया लेकिन उसे एक्शन का बादशाह कहा जाता है. इसके साथ ही वह इंडस्ट्री में सबसे गुड लुकिंग और चार्मिंग स्टार्स में से एक है.
यहां हम बात कर रहे हैं 14 मार्च 1973 को मुंबई में जन्में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की. बता दें कि रोहित शेट्टी ने निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू फिल्म ‘जमीन’ के साथ 2003 में किया. उस वक्त रोहित की उम्र 30 वर्ष थी. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई लेकिन रोहित का निर्देशन सभी का पसंद आया. इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु लीड रोल में थे.
17 साल की उम्र शुरू किया काम
डायरेक्टर बनने से पहले रोहित ने अपने 17 साल की उम्र में कुकू कोहली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ‘फूल और कांट’ के साथ शुरू किया था. इसके साथ उन्होंने कुकू के साथ ‘कोहिनूर’ ‘सुहाग’, ‘हकीकत’, ‘जुल्मी’ जैसी फिल्में भी कीं. इसके अलावा अनीस बज्मी के साथ ‘फिल्म प्यार तो होना ही था ‘हिन्दुस्तान की कसम’ और ‘राजू चाचा’ फिल्में की.
35 रुपये थी सैलरी
मालूम हो कि रोहित के पिता एम.बी शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थे. जब उनका निधन हुआ तो परिवार की जिम्मेदारी रोहित पर गई. पिता के निधन के बाद उनका घर बिक गया. ऐसे में 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद रोहित काम पर फोकस करना शुरू कर दिया. रोहित जब कुकू के अंदर काम करना शुरू किया उनकी सैलरी 35 रुपये थी. ऐसे में वह पैसे बचाने के लिए लंबी दूरी तय कर पैदल मलाड से अंधेरी के नटराज स्टूडियों तक जाया करते थे.
प्रेस की तब्बू की साड़िया
इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया था कि उन्होंने साल 1995 में आयी फिल्म ‘हकीकत’ की एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों को प्रेस करने का काम भी किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके है और ‘सुहाग’ फिल्म में वह अक्षय कुमार के बॉडी डबल भी बने. यहां तक जब उनका घर बिका तो उनकी मां ने अमिताब बच्चन के घर जाकर कुछ पैसे उधार मांगी थी क्योंकि बिग बी रोहित के पिता के दोस्त थे. वक्त बदला और रोहित ने अपनी ही फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में तब्बू को कास्ट किया और ‘दिलवाले’ में काजोल को और अक्षय कुमार को फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को कास्ट किया. रोहित की ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कीं.
आज हैं 300 करोड़ के मालिक
बता दें कभी तंगहाली में जीने वाले रोहित शेट्टी बॉलीवुड के करोड़पति डायरेक्टर हैं. वह इंडस्ट्री के सबसे मंहगे डायरेक्ट बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है. वहीं वो हर महीने 2-3 करोड़ रुपये कमाते हैं. रोहित मुंबई में करीब 6 करोड़ के घर में रहते हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज समेत कई कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment Special, Rohit shetty