RRR Box office: दूसरे दिन फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई
RRR worldwide box office collection: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ सिनेमाघरों (RRR collection) में धमाल मचा रही है, कई दर्शक ऐसे हैं जिनका फिल्म को एक बार देखने से मन ही नहीं भरा और वे दूसरे दिन भी इसे देखने के लिए थिएटर आ रहे हैं. प्रभास के बाद अब ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक की फिल्म के जरिए राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भी दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने तेलुगू सिनेमा (Tollywood) में डेब्यू किया है, ये दोनों ही स्टार कैमियो रोल में हैं फिर भी उनका किरदार बहुत अहम है. बहरहाल, यहां हम फिल्म के सेकंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कर रहे हैं. वीकेंड के दौरान थिएटर्स में जबरदस्त क्राउड देखने को मिला. पहले दिन फिल्म शानदार ओपनिंग की थी और वर्ल्ड वाइड इसने 260 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और यहां आपको दूसरे दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
शनिवार के दिन ‘आरआरआर’ (RRR Day 2 Collection) देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फिल्म ने कैश रजिस्टर की घंटी बजा दी है और बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन तो फिल्म ने तकरीबन 240-260 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन मेकर्स ने घोषणा का कहना है कि ‘RRR’ ने दुनिया भर में केवल 223 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्जन ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और दूसरे दिन 23% से ज्यादा बढ़ोत्तरी दिखी.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, ‘आरआरआर’ का सेकंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं से 90 करोड़ रुपए का है. इसमें Day 2 हिंदी वर्जन ने 26.5,) तेलुगू – 32 करोड़ और अन्य विदेशी भाषाओं सहित 105 – 110 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. फिल्म का पहला और दूसरे दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कुल मिलाकर 340 – 350 करोड़ रुपये के बीच है जो कि बहुत ही शानदार है. रविवार के दिन फिल्म अपने 500 करोड़़ की पूरी लागत निकाल लेगी. दूसरे दिन का कलेक्शन डे वन से कम है, क्योंकि उस दिन एडवांस बुकिंग थी.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया में राजामौली की इस फिल्म का ज्यादा बोलबाला है, वहां इसे अन्य देशों की तुलना में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ‘RRR’ एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. ‘RRR’ न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में राम चरण के अलावा समुथिरकानी, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिकाओं में हैं.
.
Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ