एसएस राजामौली की फिल्म RRR में कोमाराम भीम के रूप में दुनियाभर में छा जाने वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर (Nandamuri Taraka Rama Rao Jr) ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Cinema) में 25 साल पूरे कर लिए हैं. 11 अप्रैल को जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की पहली फिल्म ‘रामायणम’ (Ramayanam) की 25वीं वर्षगांठ थी और इसी से उन्होंने बतौर लीड एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और एनटीआर ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. एक्टिंग में आने से पहले एनटीआर एक शास्त्रीय नर्तक (classical dancer) थे लेकिन उन्होंने अपने स्किल से कास्टिंग टीम का ध्यान खींचा था, जिसने उन्हें बाद में स्क्रीन पर ला दिया.
NTR ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था एक्टिंग करियर
‘शकुंतलम’ (Shakuntalam) के निर्देशक गुणशेखर (Gunasekhar) ने इस पौराणिक नाटक (mythological drama) के लिए मेगाफोन का इस्तेमाल किया, जिसमें जूनियर एनटीआर को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था. इस मूवी को 1998 में बेस्ट चाइल्ड फिल्म और बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस (Swathi as Ravana) के लिए दो नंदी पुरस्कार मिले थे. 3,000 से अधिक बच्चों की फीचर वाली ‘बाला रामायणम’ (Bala Ramayanam) का निर्माण शब्दालय थिएटर के तहत किया गया था.
View this post on Instagram
ये हैं Jr NTR के करियर की सुपरहिट फिल्में
‘Bala Ramayanam के बाद 25 साल के शानदार करियर के साथ, जूनियर एनटीआर ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर हिट हैं. उनका करियर ‘आदि’, ‘सिम्हाद्री’, ‘टेम्पर’, ‘जनथा गैराज’ और ‘अरविंदा समीथा वीरा राघव’ जैसी हिट फिल्मों से भरा हुआ है. अभिनेता जब टीनएज में आए तो उन्हें सबसे पहले एसएस राजामौली ने ही अपनी डेब्यू फिल्म Student No. 1 के लिए अप्रोच किया था. इसे रिलीज होने में काफी वक्त लगा जिससे इसे एनटीआर की डेब्यू नहीं माना गया. बतौर लीड अभिनेता की पहली फिल्म Ninnu Choodalani मानी जाती है जो फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, जब जब वे राजामौली की Student No. 1 में आए तो सुपरस्टार बन गए थे.
NTR ने Rajamouli की 4 फिल्मों में किया काम, सभी हिट
Student No. 1 के बाद तारक ने राजामौली की Simhadri में काम किया और फिल्म हिट रही. फिर वे बाहुबली फेम निर्देशक की 2007 में Yamadonga में दिखे जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. 16 साल बाद एक बार फिर जूनियर एनटीआर ने ‘आरआरआर’ में एस.एस. राजामौली के साथ काम किया जिसने इतिहास रच दिया. एनटीआर ने RRR डायरेक्टर की 4 फिल्मों में काम किया और चारों ब्लॉकबस्टर रहीं. फिलहाल वे RRR की सक्सेज का जश्न मना रहे हैं और जल्द ही वे ‘एनटीआर 30’ में दिखाई देंगे जिसे प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jr NTR, RRR Movie, Ss rajamouli
Charmme kaur Pics: 'लाइगर' की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस चार्मी कौर ने भाई को बांधी राखी, लिखी इमोशनल बात
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार