सेक्रेड गेम्स के सह अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी
नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी के साथ शिकागो एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर उनके ईरानी होने की वजह से रोक लिया गया. तीन घंटे तक हुई लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया. पूछताछ की वजह से एल्नाज को अपनी फ्लाइट तक मिस करनी पड़ी है. अगली फ्लाइट के लिए एल्नाज को छह घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.
एल्नाज ने बताया कि, मुझे तीन घंटे से ज्यादा समय तक इमिग्रेशन में रोका गया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोक दिया. एल्नाज के मुताबिक उनके पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए उन्हें यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मैं ईरानी हूं इसलिए मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं. यही कारण है कि एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चेक करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airports, Netflix, Netflix india, Sacred Games, Sacred Games 2