सैक्रेड गेम्स 2: ओशो रजनीश के जीवन से प्रेरित है पंकज त्रिपाठी का किरदार
नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स एक बार फिर सुर्खियों में है. सेक्रेड गेम्स की दूसरी सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी ने अपना दमदार रोल निभाया है. पहली सीरीज में गुरुजी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी दूसरी सीरीज में ओशो रजनीश से प्रेरित दिखाई दे रहे हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल मिड डे की खबर के मुताबिक सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी का किरदार 80 के दशक में मशहूर रहे ओशो रजनीश से प्रेरित है. बताया जा रहा है कि पंकज को देखते हुए जब इस किरदार के बारे में लिखा जा रहा था तब भी ओशो को ध्यान में रखा गया था. इस वेबसीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोएचलिन और रणवीर शौरी भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :- Sacred Games 2: गायतोंडे ने दिया चैलेंज, कहा- इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा!
ऐसा पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स में ओशो से प्रेरित किसी किरदार को दिखाया गया हो. इससे पहले नेटफ्लिक्स में ओशो रजनीश पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा चुकी है. वाइल्ड वाइल्ड कंट्री नाम से बनी इस डॉक्यूमेंट्री को काफी पसंद किया जा चुका है. पंकज त्रिपाठी क्रिकेट वर्ल्डकप पर बन रही फिल्म 83 में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में पंकज टीम इंडिया के मैनेजर रहे मान सिंह का रोल निभाते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें :- Sacred Games 2 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार से टकराएंगे 'गायतोंडे'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Netflix, Netflix india, Osho, Pankaj Tripathi, Sacred Games, Sacred Games 2
अवॉर्ड नहीं ऑडियंस के प्यार को असली सफलता मानते हैं ये स्टार्स, कंगना, अजय देवगन और चौंका देगा तीसरा नाम
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल