Samantha item song: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काफी दिनों से रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर ‘पुष्पाः द राइज’ (Pushpa: the rise) के स्पेशल आइटम नंबर (Samantha Item Song) को लेकर चर्चा में हैं. लाखों फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब रिलीज होगा और आखिरकार वो वक्त आ गया. अभिनेत्री का मोस्ट अवेटेड आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा… मावा…ऊ अंतव मावा’ (Oo Antava..Oo Oo Antava) रिलीज हो 10 दिसंबर को रिलीज हो चुका है. आइटम गाने में सामंथा के जबरदस्त लुक ने पहले ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी और वीडियो को भी शानदार रेस्पोंस मिल रहा है. वीडियो में सामंथा का लुक काफी सिजलिंग लग रहा है.
‘ऊ अंतवा… मावा…ऊ अंतव मावा’ (Oo Antava..Oo Oo Antava) गाने को इंद्रावती चौहान ने आवाज दी है और देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है. एक्शन थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है और सामंथा की झलक के आइटम नंबर (Samantha Item Number) को भी लोग खूब देख रहे हैं. सुकुमार (Sukumar) द्वारा निर्देशित फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ‘पुष्पाः द राइज’ तेलुगू सिनेमा की बड़े बजट की फिल्म है जिसकी लागत 250 करोड़ रुपए है. फिल्म में अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना के अलावा सुनील (Actor Sunil) और अनसूया (Anasuya Bharadwaj) भी नजर आएंगे जबकि सामंथा सिर्फ आइटम सॉन्ग में ही दिखाई देंगी.
मालूम हो कि इस आइटम नंबर के लिए सामंथा को ट्रोल (Samantha Troll) किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वे केवल उन पात्रों को चुनती हैं जिन पर उन्हें और उनके पेरेंट्स को गर्व है. अभिनेत्री के करियर का ये पहला आइटम नंबर है और इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए की फीस मिली है. ‘पुष्पा द राइज’ का निर्माणा मिस्त्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) के साथ मुत्तमसेट्टी मीडिया बैनर्स तले किया जा रहा है. इसमें मलयालम अभिनेता फहद फासिल और सैंडलबुड (Sandalwood) यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता के धनंजय (Dhananjaya) भी खास भूमिका में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandana, Samantha akkineni