सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा के आइटम नंबर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के जरिए उन्होंने अपने करियर के पहले आइटम सॉन्ग पर परफोर्म किया और इस पर विवाद भी हुआ बावजूद इसके गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में जहां एक ओर अल्लू के डायलॉग वायरल हो रहे हैं तो वहीं रश्मिका मंदाना का सामाी-सामी और सामंथा का o ontava oo ontava गाना छाया हुआ है. हालांकि, फिलहाल वे एक्ट्रेस अपने एक नए वीडियो को लेकर चर्चा में आई हैं और इसमें वे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ दिख रही हैं.
हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय कुमार एक घर में दबे पैर घुसते हैं और कुरकुरे की चोरी करते हैं. इतने में घर की साभी लाइटें खुल जाती हैं और सामंथा आती हैं जो अक्की से कहती हैं इतना टेस्टी कुरकुरे अकेले खाओगे क्या? वे उनके पैकेट छीन लेती हैं और घर के सदस्यों के साथ इसके स्वाद का लुत्फ उठाती हैं. बाद में जब कुरकुरे अक्षय को मिलता है तो वे भी इसे बड़े चाव से खाते हैं. टॉलीवुड और बॉलीवुड के सुपरस्टार का ये वीडियो बहुत की शानदार है जिसमें दोनों कमाल की एक्टिंग करते दिखते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए सामंथा ने इसके लिए एक मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, ‘फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करने वाले अक्षय कुमार अब कुरकुरे चोर बन गए हैं. ये किस तरह का बिहेवियर है अक्षय कुमार?’ बता दें कि दोनों पहली बार किसी विज्ञापन में नजर आ रहे हैं और इनके फैंस जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं.
The jodi we defiantly want to see on big screen
🔥 🔥 pic.twitter.com/pervC8PLZi— Virat Harry (@mahendrakar01) January 11, 2022
So much more success waiting for you 😭😭❤
My heart is so heavy you have no idea how much peace I get after watching this pair
You are ruling in Bollywood too you will rule everywhere Sam
Lots of love @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/mJvdmOnPDs— 🌿•Ansuman•🌿 (@lifeansuman) January 11, 2022
बहुत से लोग सामंथा रुथ प्रभु के साथ अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को देखने के बाद बड़े पर्दे पर भी एक साथ फिल्माने की मांग कर रहे हैं. बात अगर सामंथा के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो वे इन दिनों यशोदा में बिजी हैं जो हिंदी भाषा में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास काथु वेंदु रंधाल और शाकुंतलम भी हैं जो तेलुगू में आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Samantha akkineni