सामंथा रुथ प्रभु (Samnatha Rith Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को अलग हुए 5 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और ये दोनों ही स्टार अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ये कपल अब भी चर्चा में रहता है. दोनों अलग हुए थे तो इनके फैंस को भी झटका लगा था और सामंथा को काफी ट्रोल होना पड़ा था. अब अभिनेत्री फिर से चर्चा में है क्योंकि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद अपनी शादी की साड़ी अक्किनेनी परिवार को वापस कर दी है. बताया जा रहा है एक्ट्रेस अक्किनेनी परिवार की कोई भी चीज अपने पास नहीं रखना चाहती थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा ने जो साड़ी अपनी शादी में पहनी थी वो नागा चैतन्य की दादी ने दी थी, जो कि अक्किनेनी परिवार की ओर से वेडिंग गिफ्ट के तौर पर मिली थी लेकिन अब इसे उन्होंने लौटा दिया है. उन्होंने शादी के बाद लाल रंग की बनारसी साड़ी ((Samantha Ruth Prabhu Wedding Saree) में कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी. सामंथा की क्लोज फ्रेंड और सेलिब्रिटी डिजाइनर क्रेशा बजाज ने इस डिजाइनर साड़ी को फाइनल टचअप दिया था जिसमें एक्ट्रेस ने मरून और गोल्डन रंग का ब्लाउज पहना था जिसके चलते उनका ओवरऑल लुक एक स्वर्ग की अप्सरा के जैसे दिख रहा था.
2017 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने बीते साल अक्टूबर (October 2021) में सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान कियाा था. हालांकि उन्होंने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने कहा था कि ऐसा इसलिए था क्योंकि चैतन्य के परिवार को अभिनेत्री के स्क्रीन पर बोल्ड सीन करने से समस्या थी. यह भी सुनने में आया था कि सामंथा फिलहाल मां नहीं बनना चाहती थीं. हालांकि, इन सब मामलों पर दोनों ही परिवारों से किसी तरह की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई.
सामंथा के काम के मोर्चे पर बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के डांस नंबर ‘ऊ अंतवा’ में देखा गया था. बहुत जल्द वे ‘शाकुंतलम’ (Shakuntalam) और ‘यशोदा’ में आने वाली हैं जिसकी उन्होंने शूटिंग भी पूरी कर ली है. इसके अलावा वह फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ (Arrangement of Love) में नजर आएंगी. यह फिल्म भारतीय लेखक तिमेरी एन मुरारी के उपन्यास पर आधारित है. उनके पास विग्नेश शिवन की अपकमिंग फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal) भी जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. यह फरवरी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं नागा चैतन्य जल्द ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Naga Chaitanya, Samantha akkineni