सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जहां एक ओर इन दिनों अपने आइटम सॉन्ग को लेकर तारीफें बटोर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर नागा चैतन्य से तलाक और को-स्टार संग बोल्ड सीन लेने को लेकर लंबे समय से ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं. फिलहाल वे अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने राम चरण के साथ हुए मोस्ट वायरल किसिंग सीन (Samantha Kissing Scene) के पीछे की वजह का खुलासा किया है. मालूम हो ‘O Antava’ फेम आइटम गर्ल 2018 में रिलीज हुई ‘रंगस्थलम’ (Rangasthalam) फिल्म में रामलक्ष्मी के किरदार में नजर आई थीं और इस फिल्म के लीड स्टार राम चरण थे. फिल्म में दोनों के बीच हुआ किसिंस सीन खूब चर्चा में रहा लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आई है.
Pushpa फेम सुकुमार (Sukumar) द्वारा निर्देशित फिल्म रंगस्थलम में शादीशुदा होते हुए सामंथा (Samantha) को राम चरण (Ram Charan) के साथ हुए लिप लॉक सीन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था जबकि इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. सामंथा ने बताया कि वास्तव में ये कोई किसिंग सीन नहीं बल्कि वीएफएक्स का कमाल था. दरअसल, शुरुआत में जब रंगस्थल के निर्देशक ने स्टार कास्ट को किसिंग सीन का आइडिया दिया तो दोनों ने इसे करने से साफ-साफ इनकार कर दिया और इसे हटाने पर जोर दिया. उस दौरान राम चरण भी टेंशन में थे कि ऐसे सीन करने से उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी इस पर कैसे रिएक्ट करेंगी. हालांकि, सुकुमार ने लीड स्टार को बार-बार इस सीन को शूट करने पर जोर दिया लेकिन दोनों ने मना कर दिया.
सामंथा और राम चरण के लिप लॉक वाले सीन को मना करने के बाद मेकर्स ने वीएफएक्स की मदद से इस सीन को शूट किया. इसमें राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु किस करने के लिए एक दूसरे के करीब तो आते हैं लेकिन स्मूच नहीं करते.. ये काम वीएफएक्स की मदद से हुआ था. अभिनेत्री का कहना है कि सीन में गाल पर सिर्फ टच था न कि लिप लॉक..हालांकि, पर्दे पर दर्शकों के दिमाग में यही रहा कि सामंथा ने ऐसा सच में किया और वे उनके लिए अनाप-शनाप बातें लिखते रहे.
सामंथा ने कहा, क्योंकि मैं लड़की हूं इसलिए सवाल पूछ रहे
सामंथा ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि लोग गाली दे रहे थे कि मैं अपनी शादी के बाद ऐसे सीन कैसे कर सकती हूं. अगर शादीशुदा सुपरस्टार ऐसा ही करते हैं तो क्या उनसे भी ऐसे ही सवाल पूछेंगे क्या? क्योंकि मैं एक लड़की हूं? मेरा परिवार मुझे काफी सपोर्ट करता है, खासकर मेरे ससुर, जिन्होंने हेटर्स का मजाक उड़ाया और इसलिए मैं सेट पर आराम से भी काम कर पाई थी.’ बहरहाल, सुनने में ये भी आया था कि सामंथा और नागा चैतन्य के बीच तलाक की वजह फैमिली मैन 2 भी है. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं जो अक्किनेनी परिवार को ठीक नहीं लगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Naga Chaitanya, Ram Charan, Samantha akkineni