होम /न्यूज /मनोरंजन /पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिखाया अपना मसल पावर, फैंन ने कहा- 'Hulk of Mollywood', देखिए VIDEO

पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिखाया अपना मसल पावर, फैंन ने कहा- 'Hulk of Mollywood', देखिए VIDEO

पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का नया जिम वीडियो आया है, जिसमें वो 140 किलोग्राम डेडलिफ्ट करते दिख रहे हैं. ...अधिक पढ़ें

    साउथ स्टार (South Star) पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) इन दिनों जिम में काफी समय बिता रहे हैं. वो फोटोज और वीडियोज अपने फैन्स के साथ शेयर कर उन्हें भी इंस्पायर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो 140 किलोग्राम डेडलिफ्ट करते दिख रहे हैं. फॉलोअर्स को मोटीवेट करने के लिए उन्होंने साथ में कैप्शन दिया- "deadlift 140 kgs. 3 reps. 6th set...."

    कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसपर लिखा था- 'घर से जिम की सेल्फी'. उनके फॉलोअर्स को जिम में उनका कैजुअल लुक पसंद आता है. इस बार भी उन्होंने टी शर्ट और ग्रे जॉगर्स पहने हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं. उनके वीडियो को कुछ ही घंटों में 6 लाख व्यूज मिल गए और ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. फैंस उन्हें 'हल्क ऑफ मॉलीवुड' कह रहे हैं. एक ने लिखा पृथ्वीराज सबसे ज्यादा डेडिकेटेड स्टार हैं.






    बता दें उनकी एक और जिम सेल्फी जो वायरल हुई थी वो एक्टर तोविनो थॉमस के साथ थी.  जिसपर कैप्शन था- 'जायद मसूद और जतिन रामदास का एक साथ जिम में धमाका..' थॉमस खुद एक फिटनेस प्रेमी है. दोनों ने ‘Ennu Ninte Moideen,’ ‘Seventh Day’ and ‘Lucifer,’ में साथ में काम किया है.

    तोविनो थॉमस के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन


    वर्क फ्रंट की बात करें तो पृथ्वीराज जल्द ही आनो वाली फिल्में Aadujeevitham’, ‘Jana Gana Mana’, ‘Cold Case’, ‘Neelavelicham’ and ‘Bhramam’ में दिखाई देंगे. इनमें से सबसे चर्चित फिल्म है बॉलीवुड फिल्म 'अंधाधुन' की मॉलीवुड रीमेक जिसका नाम है 'भ्रमम'.

    Tags: Andhadhun, Malayalam remake of Andhadhun, Prithviraj Sukumaran

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें