शाहरुख खान ने बताया कि यह एक कमाल का शो है. मैंने इसे दो बार देखा है.
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग हो गई. इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. कार्यक्रम में मौजूद मॉडल और एंकर अनुषा दांडेकर के साथ बातचीत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि इस पूरी जर्नी को देखना उनके लिए काफी जरूरी था. हमारी यंग जनरेशन को भी हमारे कल्चर के बारे में जानना बहुत जरूरी है. वो कल्चरल सेंटर की वजह से हो पाया है.
शाहरुख खान ने कहा, “यह एक कमाल का शो है. मैंने इसे दो बार देखा है. मेरे ख्याल से इस लेवल का यह पहला शो है. इसका सबसे अच्छा पार्ट यह रहा है. मैंने परिवार और अपने बच्चों के साथ इसे देखा. ये उनके लिए काफी जरूरी था ताकि वो अपने कल्चर को देखें और उसे जानें. इस पूरी जर्नी को देखना उनके लिए काफी जरूरी था. हमारी यंग जनरेशन को भी हमारे कल्चर के बारे में जानना बहुत जरूरी है. यूथ को अगर एंटरटेनिंग तरीके से कल्चर के बारे में दिखाया जाए तो उसे वो जल्दी समझ सकते हैं. सिर्फ किताबों से उनके कल्चर के बारे में सिखाना मुश्किल काम है. शो की शुरुआत काफी अच्छी थी. प्रोग्राम में गणपति वाला पार्ट बेहद शानदार था. इतना ही नहीं मुझे एंडिंग भी काफी पसंद आई. शो में अंत में नेशनल एंथम हुआ, काफी अच्छा लगा. इसे बच्चे गा रहे थे, यह देखकर काफी अच्छा लगा. एक शब्द में पूरे शो को बताना काफी मुश्किल होगा. यह पूरा प्रोग्राम काफी कमाल का रहा. शो बिजनेस के जैसा कोई और बिजनेस नहीं.
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग पर मौजूद सदगुरु ने कहा कि कला, संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक पहलू के लिहाज से भारत काफी समृद्ध है. लेकिन मुझे लगता है कि एक समय तक हमारे आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इस वजह से सांस्कृतिक क्षेत्र में जो योगदान होना चाहिए था, काफी नहीं था. लेकिन अब हमारे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है. इसलिए कला और संगीत का स्तर भी काफी ऊपर उठ रहा है. वाकई, मुंबई में इस तरह का केंद्र एक वरदान है. इसे वापस लाने के लिए यह शानदार काम किया गया है.
वहीं, लॉन्च में फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस के साथ मौजूद थीं. प्रियंका ने वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि नीता मैम ने भारत में संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. मुझे लगता है कि अंबानी परिवार का दिल भारतीय संस्कृति के लिए धड़कता है. उन्हें इस भारतीय होने पर भी गर्व है. मुझे लगता है कि भारत और भारत के बाहर के लोगों के लिए भी यह सेंटर बहुत स्पेशल होगा.”
क्या है NMACC की खासियतें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Odisha Train Tragedy: ठंडे कमरे में पड़े हैं शव, अपनों को घर ले जाने का इंतजार कर रहे परिजन
स्टीव स्मिथ के सामने गावस्कर और पोंटिंग के रिकॉर्ड को धराशाई करने का मौका! एक झटके में कोहली भी होंगे पीछे
Jimny VS Thar: दोनों में कितना है फर्क? क्या रहेगी थार की बादशाहत बरकरार? कीमत में क्या है अंतर? जानें हर डिटेल