होम /न्यूज /मनोरंजन /ऋतिक रोशन की EX गर्लफ्रेंड के दीवाने थे शेखर सुमन के लाडले, किए अजब-गजब काम, ना प्यार मिला ना मंजिल

ऋतिक रोशन की EX गर्लफ्रेंड के दीवाने थे शेखर सुमन के लाडले, किए अजब-गजब काम, ना प्यार मिला ना मंजिल

फेमस एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं

फेमस एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं

शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अभिनेता अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) अपने फिल्मी करियर में भले ही कुछ खास कमाल नहीं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. 13 जनवरी 1988 को मुंबई में जन्में अध्ययन सुमन ने बचपन से फिल्मी गलियारे से रूबरू रहे हैं. उन्होंने अपने पति के नक्शे कदम पर चलते हुए साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से डेब्यू किया था जो फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं जो उनके पिता को हासिल हुई थी. भले ही अध्ययन फिल्मों कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे.

कंगना और अध्ययन की लव स्टोरी ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. यह फिल्म साल 2009 में आई थी. सितारों से भरी इस फिल्म में कंगना रनौत, इमरान हाशमी, अध्ययन सुमन और जैकी श्राॅफ ने शानदार एक्टिंग की थी. फिल्म से कहीं ज्यादा इसके गाने लोगों को पसंद आया था.

बता दें कि इस फिल्म के शूटिंग के दौरान ही कंगना रनौत-अध्ययन सुमन की सीक्रेट लव स्टोरी बाहर आई थी. दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ थे. शूटिंग के वक्त एक साथ काम करते-करते इनकी नजदीकियां बढ़ीं थी. हालांकि अफसोस इस फिल्म के रिलीज बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया. एक साल तक डेट करने के बाद कंगना ने अध्ययन से ब्रेक अप कर लिया.दोनों ने सन 2010 में रिलेशनशिप खत्म कर लिया.

अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए
ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए. एक इंटरव्यू के दौरान अध्ययन कहा था कि कंगना उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करती थीं. वह उन दिनों केवल 20 साल के थे. उन्होंने कहा था कि कई बार कंगना उन्हें अजीब लगती थी. एक फिल्म फेयर नाइट से पहले उसने मुझे गंजा करा दिया और बोली कि तुम्हें नए स्टाइल की जरूरत है. उस दिन अवॉर्ड लेने के बाद उसने सबका शुक्रिया कहा लेकिन मेरा नाम तक नहीं लिया.

एक और घटना को याद करते हुए अध्ययन ने बताया था कि एक बार कंगना उन्हें एक ज्योतिषी के पास ले गई और बंद कमरे में मंत्र पढ़ने के लिए कहा. चूंकि वह कंगना पूरी तरह भरोसा करते थे इसलिए कंगना ने जो कहा उन्होंने वो सब किया. उनका कहना था कि कंगना ब्लैक मैजिक की थीं. इसकी जानकारी उन्हें एक टैरो कार्ड रीडर ने दी और कहा की किसी पहाड़न ने काला जादू किया है. एक्टर के बयान के अनुसार, उन दिनों वह शराब की नशे में रहने लगा था, उसे लगने लगा था वह शराब पी कर अपना दम तोड़ देगा. हालांकि बाद में स्थिती में सुधार आई जब शेखर सुमन ने उन्हें इस रिश्ते को खत्म करने की सलाह दी.

ऋतिक रोशन की वजह से टूटा रिश्ता
कहा जाता है कि कंगना और अध्ययन का ब्रेकअप एक्टर ऋतिक रोशन की वजह से हुआ था. ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू’ के बाद कंगना की फिल्म काइट्स आई थी. इस फिल्म ऋतिक कंगना साथ देखे गए थे. इधर कंगना अध्ययन से ब्रेकअप कर शादीशुदा ऋतिक को डेट करने लगी थीं. हालांकि जल्द ही इस रिश्ते का अंत हो गया.

Tags: Entertainment news., Entertainment Throwback, Hrithik Roshan, Kangna Ranaut

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें