होम /न्यूज /मनोरंजन /साउथ की सुपरस्टार बॉलीवुड में भी जमा चुकी हैं सिक्का, गोविंदा-सलमान संग किया रोमांस, अब बदल चुका है पूरा लुक

साउथ की सुपरस्टार बॉलीवुड में भी जमा चुकी हैं सिक्का, गोविंदा-सलमान संग किया रोमांस, अब बदल चुका है पूरा लुक

रंभा साउथ की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (फोटो साभार-instagram @rambhaindran_)

रंभा साउथ की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (फोटो साभार-instagram @rambhaindran_)

Actress Rambha Changed Look- एक्ट्रेस रंभा एक वक्त पर साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम थीं. रंभा 100 से ज्यादा साउथ इंडियन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली- भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान वाली एक्ट्रेस रंभा तो आपको याद ही होंगी. एक्ट्रेस रंभा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं. ये एक्ट्रेस तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद कई एक्ट्रेसेज की तरह ही रंभा ने भी बॉलीवुड का रुख कर लिया. बॉलीवुड में ये एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं और अपनी मासूमियत से उन्होंने ऑडियंस के दिलों में एक खास जगह बना ली.

रंभा ने साल 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में ये एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था. उसके बाद ये एक्ट्रेस 1996 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘जुर्माना’ में नजर आई थीं. धीरे-धीरे रंभा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.

सलमान खान और गोविंदा के साथ इस एक्ट्रेस की जोड़ी को ऑडियंस बहुत पसंद करती थी. ये जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर साथ आती थी धमाल मचा देती थी. सलमान खान संग एक्ट्रेस की फिल्म ‘जुड़वा’ और गोविंदा संग ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ सुपरहिट साबित हुई थीं. रंभा ने बॉलीवुड में सलमान खान, गोविंदा के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ भी फिल्में की हैं.

Rambha, where is rambha now, rambha recent news, rambha photos, South indian actress rambha, rambha age, rambha husband, rambha family, anil kapoor, salman khan, mithun chakraborty

(फोटो साभार-instagram @rambhaindran_)

100 से अधिक फिल्मों में किया है काम-
रंभा ने बॉलीवुड की फिल्मों में भले ही ज्यादा काम न किया हो, लेकिन अगर साउथ की फिल्मों की बात करें तो ये एक्ट्रेस 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा रंभा चंद बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बेशुमार सफलता हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में शादी कर ली थी.


शादी के बाद बनाई फिल्मों से दूरी-
शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. बीच में एक्ट्रेस की आत्महत्या की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था, लेकिन फिर उन खबरों को एक्ट्रेस ने अफवाह करार दे दिया था. रंभा आज 3 बच्चों की मां हैं और वह अपने परिवार के साथ विदेश में रहती हैं. भले ही वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. आज इस एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह से बदल चुका है.

Tags: South Actress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें