विराट कोहली के बाद Naatu Naatu पर नाचे सुरेश रैना- इरफान पठान, लोगों ने लिए मजे, शराबी के डांस से की तुलना
आरआरआर के गीत ‘Naatu Naatu’ ने 13 मार्च को पहले प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार (Oscar 2023) जीतने के बाद से दुनिया में तूफान ला दिया है. ब्लॉकबस्टर गीत ने लेडी गागा और रिहाना के ट्रैक को पछाड़ते हुए 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता. ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, दुनिया भर में लोग RRR फिल्म के गाने की धुनों पर नाच कर गाने की सफलता का जश्न मना रहे हैं. पुष्पा के गानों की तरह अब नाटू नाटू पर भी रील्स की बाढ़ आ गई है, जिस पर हर आम और खास शख्स अपने वीडियो रिक्रिएट कर रहा है.
सुरेश रैना और इरफान पर नाटू नाटू का फीवर
इसी बीच बैंडबाजे पर कूदते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों इरफान पठान और सुरेश रैना ने भी गाने की सफलता पर अपनी खुशी साझा की है. दोनों ने मोस्ट एनर्जेटिक सॉन्ग पर तेज-तर्रार कदमों को दोहराने की कोशिश की और इनके बीच गजब का तालमेल देखने को मिला. इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पूर्व साथी मोहम्मद कैफ भी भीड़ में चीयर करते नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने अपने डांस का जलवा दिखाया और सुर्खियों में आ गए. भले ही दोनों ने तेलुगू गाने पर सही स्टेप्स न किए हों लेकिन उनके फनी अंदाज नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. पठान और रैना का वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, मेरा दोस्त दो पैक मारकर इसी तरह dance करता है. वहीं एक कमेंट किया, वेडिंग में 2 पैग लगाने के बाद हर फौजी ऐसे ही थिरकता है…वहीं एक ने लिखा, तौबा- तौबा सारा मूड खराब कर दिया..बहुत बुरे लग रहे दोनों मत करो रहने दो..
View this post on Instagram
विराट कोहली भी कर चुके नाटू- नाटू पर स्टेप्स
जिस तरह क्रिकेटर्स पर अल्लू अर्जुन के गाने का फीवर सवार था, ठीक वैसे ही अब उन पर नाटू नाटू का खुमार है. विराट कोहली भी इस पर अपने स्टेप्स से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. मालूम हो कि भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर थिरकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने मैदान पर अपने डांस मूव्स दिखाए. स्लिप में फील्डिंग के लिए खड़े विराट ने नाटू-नाटू के स्टेप्स करने शुरू कर दिये और तभी कैमरा उनकी ओर घुमा और सोशल मीडिया पर दिग्गज ब्लेबाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस गाने के डांस स्टेप्स भी काफी फेमस हैं. अब क्रिकेट के मैदान पर भी इस गाने के स्टेप्स देखने को मिले हैं.
विराट कोहली का रोल प्ले करना चाहते राम चरण
दिलचस्प बात ये है कि जिस तरह विराट पर नाटू- नाटू का फीवर है ठीक वैसे ही गाने के हीरो राम चरण पर भी उनके फैन हैं और वे उन्हें एक प्रेरक मानते हैं. अभिनेता ने हाल ही में कोहली की बायोपिक में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है.
उन्होंने यह तक कह दिया कि वे वे कोहली की तरह दिखते भी हैं और अगर उन्हें उनका रोल करने को मिल जाए तो सच में शानदार होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irfan pathan, RRR Movie, South cinema, South cinema News, Suresh raina, Virat Kohli